WWE Survivor Series 2019: रे मिस्टीरियो के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की जीत के 5 बड़े कारण

सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर रिटेन किया
सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर रिटेन किया

डब्लू डब्लू ई (WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में एक सर्वाइवर सीरीज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। कंपनी ने इस शो को हिट कराने के लिए कई बड़ी चीज़ें की जिसमें वह सफल भी हुई। शो में रॉ, स्मैकडाउन के साथ NXT ब्रांड भी शामिल था जिसने शो को जबरदस्त बनाया।

ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2019: रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 नवंबर, 2019

पूरे शो में NXT ब्रांड का दबदबा रहा। NXT ब्रांड ने जहां 4 मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं स्मैकडाउन ब्रांड को 2 में जीत मिली। इसके अलावा रॉ के हिस्से में केवल एक जीत रही। इन सबके के अलावा फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार था वह ब्रॉक लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो का मुकाबला था।

WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो को हराकर एक बार फिर टाइटल रिटेन किया। इस मैच में रे मिस्टीरियो की मदद के लिए उनके बेटे का भी दखल देखने को मिला लेकिन बावजूद इसके लैसनर ने सफलतापूर्वक टाइटल रिटेन कर लिया।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं ब्रॉक लैसनर की रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीत के 5 बड़े कारणों पर।

#5 ब्रॉक लैसनर हार के लिए ना के बराबर बुक किए जाते हैं

लंबे समय से WWE को फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर को हार के लिए न के बराबर बुक किया जाता है। कंपनी ने उन्हें पिछले कई सालों से इस तरह से दिखाने की कोशिश की है कि उन्हें कोई सुपरस्टार्स मात नहीं दे सकता है।

कंपनी ने लैसनर की इमेज को एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में बनाया है जो हर रेसलर पर भारी पड़ता है। WWE रोस्टर पर नज़र डाले तो लैसनर ही अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें हार के लिए शायद ही बुक किया जाता हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बने हुए अभी बहुत कम समय हुआ है

फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में फैंस इस बात से नाराज़ थे कि ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। कोफी किंग्सटन लंबे समय बाद कड़ी मेहनत के बाद चैंपियन बने थे और लैसनर ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

इसके बाद क्राउन ज्वेल पीपीवी में लैसनर ने केन वैलासकेज़ के खिलाफ टाइटल का बचाव किया। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो का दखल देखने को मिला था जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज 2019 में रे मिस्टीरियो बनाम लैसनर का मुकाबला देखने को मिला।

कुल मिलाकर देखा जाए तो लैसनर को टाइटल जीते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनकी स्टार पावर को देखते हुए उनसे अभी टाइटल लेना कंपनी के लिए फायदे का सौदा नहीं होगा। लैसनर जैसे सुपरस्टार के पास टाइटल लंबे समय तक रहने की जरूरत है।

रे मिस्टीरियो की बुकिंग उनके WWE चैंपियन बनने के लिए काफी नहीं थी

यह कहना गलत नहीं होगा कि रे मिस्टीरियो एक दिग्गज सुपरस्टार हैं और WWE चैंपियनशिप के लिए बिल्कुल हकदार हैं लेकिन अगर उनकी बुकिंग पर नज़र डाली जाए तो यह उनके चैंपियन बनने के लिए काफी नहीं थी। कंपनी ने जिस तरह से उनकी बुकिंग की उससे एक चीज़ साफ नज़र आ रही थी कि लैसनर को किसी तरह बचाया जा सके।

हमारे ख्याल से WWE चैंपियन बनने के लिए लंबे समय तक बिल्डअप चाहिए लेकिन रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी काफी कम समय में WWE चैंपियनशिप मैच तक पहुंच गई। ऐसे में यहां पर रे मिस्टीरियो का चैंपियन बनना काफी हद तक सही नहीं था।

विंस मैकमैहन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि किस सुपरस्टार को कहां चैंपियन बनाना है और कहां नहीं। आने वाले कुछ हफ्तों में यह साफ हो जाएगा कि रे मिस्टीरियो बनाम ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी आगे जारी रहेगी या फिर सर्वाइवर सीरीज में ही इनकी दुश्मनी का अंत हो गया।

नए स्टार के खिलाफ टाइटल गंवाकर उसे मौका देने के लिए

रेसलिंग को फॉलो करने वाले फैंस रे मिस्टीरियो के नाम से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वो जानते हैं कि रे मिस्टीरियो रेसलिंग की दुनिया के बड़े स्टार्स में से एक हैं। सर्वाइवर सीरीज में भले ही वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार गए हो लेकिन उनकी लेगसी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

हालांकि रे मिस्टीरियो अगर यहां जीत हासिल भी करते तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। रे मिस्टीरियो अपने करियर के उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए लंबे समय तक रेसलिंग करना आसान नहीं होगा। ऐसे में उनका चैंपियन बनना शायद फायदे का सौदा नहीं रहेगा।

लैसनर अगर किसी नए स्टार के खिलाफ टाइटल हारते हैं तो शायद यह कंपनी और नए स्टार को आगे बढ़ाने में काफी मदद करेगा। विंस मैकमैहन ने शायद इस बात का ध्यान रखते हुए रे मिस्टीरियो को टाइटल से दूर रखा है।

ब्रॉक लैसनर ''बस नाम ही काफी है''

आप ब्रॉक लैसनर को पसंद करे या फिर उनसे नफरत, लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि वह वर्तमान समय में सबसे बड़े प्रोफेशनल रेसलिंग सुपरस्टार हैं। WWE में उनके मुकाबलों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो के खिलाफ उनके मुकाबले के दौरान क्राउड का रिएक्शन देखने लायक था। फैंस का जोश को देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें लैसनर के मुकाबले बेहद पसंद है। इसके अलावा लैसनर अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने दम पर एरीना को फुल करने की क्षमता रखते हैं।

पार्ट टाइमर होने के बावजूद कंपनी उन्हें सबसे ज्यादा भुगतान करती है। इन सारी चीज़ों को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉक लैसनर का नाम ही काफी है। एक फैन होने के नाते हम ब्रॉक लैसनर के भविष्य में भी धमाकेदार मुकाबलों का इंतजार करेंगे।