WWE SmackDown में ड्रेक मेवरिक को 24/7 चैंपियन बनाने के 5 बड़े कारण

Maverick captured his fifth 24/7 Championship reign this week on SmackDown Live.

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ड्रेक मेवरिक पांचवीं बार डब्लू डब्लू ई (WWE) 24/7 चैंपियन बन गए हैं। इससे पहले इलायस चैंपियन थे। दरअसल पिछले हफ्ते किंग ऑफ द रिंग में केविन ओवेंस को इलायस ने हराया। इसी के चलते केविन ओवेंस ने इलायस पर हमला किया और स्टनर दे दिया। केविन ओवेंस ने पिन नहीं किया।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को हराया है

इस मौके का फायदा आर-ट्रुथ उठाना चाहते थे लेकिन तभी वहां ड्रेक मेवरिक आ गए। उन्होंने इलायस को पिन कर दिया। जिसके बाद वो नए चैंपियन बन गए।

तो आइये जानते हैं कि किन वजहों से WWE ने इस हफ्ते ड्रेक मेवरिक को नया 24/7 चैंपियन बनाया।

#5 आर-ट्रुथ, रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले हैं

Truth is already a 13-time WWE 24/7 Champion.

यकीनन कोई भी सुपरस्टार ‘नेचर बॉय’ रिक फ्लेयर से ज्यादा बड़ा चैंपियन नहीं हैं। वह पहले दो बार के WWE हॉल ऑफ फेम, एक बार के रॉयल रंबल विजेता और ट्रिपल क्राउन विजेता भी रह चुके हैं। वह अपने 16 बार WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए भी जाने जाते हैं।

आर-ट्रुथ पहले से ही 13 बार WWE 24/7 चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इन्होंने केवल 55 दिनों के लिए ही इस टाइटल जीता हुआ है और वह फ्लेयर के रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं।

16 बार चैंपियन होने का मतलब 16 बार टाइटल को हारना भी है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि ट्रुथ ने एक सुनहरा मौका खो दिया। अगर यह प्लान नहीं होता तो आर-ट्रुथ पता नहीं क्या करते।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 वह आज-कल WWE में सबसे शानदार रेसलर हैं

Enter caption

WWE में कॉमेडी करना काफी मुश्किल काम है। कई बार WWE ने कोशिश भी की है लेकिन ज्यादातर ऐसी चीज़ें फैंस को पसंद नही आई हैं (जैसे 2012 में डेनियल ब्रायन और केन का नाटक)। 2019 में ड्रेक मेवरिक से ज्यादा कोई भी शानदार रेसलर नहीं है। 24/7 टाइटल WWE के रोमांचक चीजों में से एक है तथा इसके चैंपियन मेवरिक को होना चाहिए अभी के लिए यह समझदारी का काम होगा।

#3 वह 205 लाइव मैनेजर के रूप में अपनी नौकरी खोने जा रहे हैं

Maverick could find himself the victim of those two words by Mr. McMahon.

जनवरी 2018 में ड्रेक मेवरिक ने स्मैकडाउन लाइव में 205 जनरल मैनेजर के रूप में शुरुआत की थी। उन्होंने WWE को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत की है लेकिन इसी साल की शुरुआत में 24/7 टाइटल आया तो उनका ध्यान उस पर हैं। मेवरिक को 205 जनरल मैनेजर की कुर्सी से हटायार जा रहा है और यह बात उनके लिए सुनहरा मौका भी बन सकती है जो हम आगे देखेंगे।

#2 वह एक फुल टाइम रेसलर बनने वाले हैं

Spud wrestled regularly in Impact Wrestling but hasn't since he joined WWE.

ड्रेक मेवरिक अपने करियर में सबसे अच्छे इम्पैक्ट रेसलिंग में रॉकस्टार स्पड के नाम से जाने जाते हैं। मेवरिक के लिए यह जीत केवल एक बड़े करियर की शुरुआत है। WWE में उन्होंने 2 साल कंपनी के 205 लाइव ब्रांड के मैनेजर के रूप में बिताए। अब तो उनके पास टाइटल भी है और वह मैनेजर की कुर्सी भी संभाल रहे हैं और इससे पता चलता है कि वह कितने अच्छे रेसलर हैं।

यह सब चीज़ें उन्हें इस साल WWE रॉ और स्मैकडाउन के हर एक शो में फाइट करने वाला रेसलर बना सकती हैं और हो सकता है कि इस साल के अंत में उनके पास और टाइटल्स भी हों।

#1 साल के अंत में वह शादी करने जा रहे हैं

Maverick is finally the champion again and may be able to consummate his marriage with his wife.

ड्रेक मेवरिक के लिए 24/7 चैंपियन बनने की राह बिल्कुल आसान नहीं थी। मेवरिक अपनी शादी के दिन आर-ट्रुथ के हाथों अपना टाइटल हार गए थे और इससे पत्नी भी नाराज हो जाती है। अगर मेवरिक का यह सोचना है कि उनकी शादी कभी पूरी नहीं हो सकती तो फैंस के लिए उत्सुकता खत्म हो जाएगी।

लेकिन अब मेवरिक के पास टाइटल है और अब वह कुछ भी कर सकते हैं। इसके साथ यह देखना भी दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें कैसे बुक करती हैं।