5 कारण जिनके आधार पर केविन ओवेंस को NXT का हिस्सा बनना ही चाहिए

ये के लिए टर्निंग फैक्टर हो सकता है
ये के लिए टर्निंग फैक्टर हो सकता है

इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन दोनों मेडिसन स्क्वायर गॉर्डन में हुए थे। इन दोनों शोज के दौरान लैजेंड्स की वापसी हुई और कई अद्भुत मैच भी लड़े गए। इसमें रॉ में एक तरफ जहां एक टैग टीम मैच था तो वहीं स्मैकडाउन में किंग ऑफ द रिंग के फाइनल्स में जाने के लिए एक सेमीफाइनल मैच होने वाला था। चूंकि इलायस चोटिल थे तो उनकी जगह शेन मैकमैहन चैड गेबल के विरोधी बने। इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए शेन ने केविन ओवेंस को रेफरी बनाया और साथ में एक शर्त भी रख दी। उस शर्त के मुताबिक अगर शेन जीत जाते हैं तो केविन पर लगा जुर्माना हट जाएगा।

ये मैच शुरू हुआ और चैड ने पलों के अंदर ही शेन को हरा दिया। इससे गुस्साए शेन ने मैच को टू आउट ऑफ थ्री फाल्स वाला मैच बना दिया। ये मैच भी शेन चैड के एक एंगल लॉक की वजह से हार गए। अपनी हार से नाराज शेन ने केविन ओवेंस को तुरंत ही शो से बाहर कर दिया। इसके बाद प्राइज़फाइटर के नाम से जाने वाले केविन ने एक ट्वीट भेजा जिसमें उन्होंने लिखा,'14-20-24।' इस मेसेज को ध्यान से देखने पर ये अंग्रेजी वर्णमाला के तीन अक्षर NXT को दर्शाते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: साशा बैंक्स द्वारा रेसलमेनिया के बाद छुट्टी लेने का कारण सामने आया

अगर ये सही है तो शायद केविन NXT का हिस्सा बनने वाले हैं। इस आर्टिकल में दिए गए कारण इस बात को कन्फर्म करते हैं कि उनका जाना सबके लिए अच्छा है।

#5 स्मैकडाउन लाइव छोड़ने का फैसला सही साबित होता है

स्मैकडाउन लाइव
स्मैकडाउन लाइव

इससे पहले केविन ओवेंस को डेनियल ब्रायन बाहर कर चुके हैं। उस समय वो एक फ्री एजेंट की तरह रॉ में काम कर रहे थे। इस बार अगर वो NXT का हिस्सा बनते हैं तो उससे वो इस कहानी को और बेहतर कर सकेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 NXT लाइव के व्यूवरशिप को बढ़ाने में फायदा मिलेगा

व्यूवरशिप 
व्यूवरशिप

जब आपके पास एडम कोल, शायना बैजलर जैसे रेसलर्स हों तो फिर आपको केविन ओवेंस की क्या जरूरत होगी? दरअसल NXT अगले हफ्ते से लाइव होने वाला है तो केविन का आना शो को फायदा पहुंचाएगा। उसकी वजह से फुल सेल यूनिवर्सिटी में शो को देखने आए लोगों को ना सिर्फ केविन को देखने का मौका मिलेगा बल्कि वो स्टनर को भी देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: 7 WWE रेसलर्स जो 40 साल से ऊपर हैं लेकिन अब भी फिट हैं

#3 ओवेंस एक मेन इवेंट वाले स्टार हैं

मेन इवेंट कैलिबर
मेन इवेंट कैलिबर

ये जब NXT में थे तो इनका काम इन्हें मेन इवेंट का हिस्सा बनाने में मददगार साबित हुआ था। अब वो वापसी कर रहे हैं तो ये अपने काम से दोबारा शो को फायदा पंहुचा सकते हैं। जॉनी गार्गेनो शायद स्मैकडाउन का हिस्सा होने वाले हैं तो उनकी जगह केविन ओवेंस ले सकते हैं और ये एक अच्छा कदम है।

#2 एडम कोल के NXT टाइटल को चैलेंज करेंगे

NXT टाइटल
NXT टाइटल

एडम कोल इस समय किसी भी लड़ाई से दूर हैं। उन्हें आनेवाले समय में पीट डन से चैलेंज मिलेगा। केविन ओवेंस और एडम कोल के बीच एक मैच 2020 में फैंस का मनोरंजन करेगा। अगर दोनों उस समय NXT का हिस्सा रहते हैं तो उससे एक्शन में काफी मज़ा आएगा। क्या ये दोनों आनेवाले समय में एक्शन का हिस्सा होंगे और क्या उससे शो को फायदा होगा, ये देखना होगा?

ये भी पढ़ें: 6 WWE रेसलर्स जिनके साथ सीएम पंक ने फाइट की है और आप उनके बारे में नहीं जानते

#1 अनडिस्प्यूटेड एरा का नया मेंबर

अनडिस्प्यूटेड एरा
अनडिस्प्यूटेड एरा

केविन ओवेंस और एडम कोल के बीच कई बार लड़ाई हुई है। अगर ये दोनों इस बार आपस में लड़ाई करने की बजाए एक साथ आ जाते हैं तो उससे रेसलिंग को फायदा मिलेगा। वैसे भी NXT अच्छा ब्रांड है जो बेहतरीन एंटरटेनमेंट और जबरदस्त एक्शन प्रदान करता है।