Raw रीयूनियन में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और केविन ओवेंस का सैगमेंट ना होने के 5 कारण

Enter caption

केविन ओवेंस अपने करियर पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के प्रभाव के बारे में हमेशा से ही बात करते आए हैं। उनके वर्तमान चरित्र और ऑस्टिन के एटीट्यूड एरा वाले किरदार के बीच बहुत सारी समानताएं हैं। केविन ओवेंस ने स्टनर को अपने फिनिशर के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ओवेंस अथॉरिटी और शेन मैकमैहन के अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे ऑस्टिन ने शेन के पिता विंस मैकमैहन के खिलाफ किया था।

यह भी पढ़ें: रैसलिंग जगत में राज करने वाले 3 परिवार

बावजूद इसके ऑस्टिन और ओवंस का RAW रीयूनियन में एक विशेष सैगमेंट क्यों नहीं हुआ, यह एक सवाल हर किसी के मन में है। भले ही हमें यह लग रहा हो कि यह सैगमेंट होना चाहिए था लेकिन कई महत्वपूर्ण बातें ऐसी भी है जो यह साबित करती हैं कि यह सैगमेंट ना करना भी एक अच्छा और सोच समझ कर लिया गया फैसला था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर कोई ठोस कारण ना रहता तो शायद ही डब्लू डब्लू ई (WWE) इस मौके को भुनाने से चूकती।

आइये जानते है ऐसा न होने के संभावित कारण क्या हो सकते हैं।

# उस सैगमेंट में केविन ओवंस कोई विशेष छाप नहीं छोड़ पाते

केविन ओवंस बेहद ही शानदार रेसलर हैं। वह इस समय WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक है, चाहे वह प्रोमो काटने की बात हो या फिर रिंग में जरूरी काबिलियत की। उन्हें हमेशा फैंस का समर्थन मिला है। लेकिन फिर भी उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ सैगमेंट में नहीं डाला जा सकता क्योंकि वो रैसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं। इसका सबूत उसी वक्त दिख गया जब हल्क होगन और रिक फ्लेयर के होने के बावजूद स्टोन कोल्ड की एंट्री पर दर्शक झूम उठे थे और स्टोन कोल्ड ने अपने छोटे से ही प्रोमो से शो में चार चांद लगा दिए।

WWE यह भी नहीं चाहती कि दर्शक उस समय की इस समय से तुलना करें। उन्हें यह ना पता लगे कि उस समय मे चीजें आज से कितनी बेहतर थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# जो ऑस्टिन ने अंत मे किया वो किसी और सैगमेंट से बेहतर था

E

रैंप पर खड़े रॉ के अतीत और वर्तमान के सुपरस्टार्स को होस्ट करते हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने अनोखे अंदाज और स्वैग के साथ एरीना में बैठे सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार उन्होंने किसी का मजाक नहीं उड़ाया ना ही किसी को स्टनर मारा। फिर भी एरीना में मौजूद हर कोई जानता था कि यह पल कितना खास था।

यह सालों में पहली बार था कि हमने उस स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को देखा जो स्टनर मारने की जगह अपने रैसलिंग परिवार के भाइयों और बहनों को सलाम कर रहे थे। उन्होंने सबकी तारीफ की और सबको एक परिवार के हिस्से के रूप में संबोधित किया। यह एक ऐसा क्षण था जो सामान्य पलों से अलग था। जो हमने रॉ देखा था वो भविष्य में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इसकी तुलना किसी और पल से नहीं की जा सकती।

# इससे अगले दिन होने वाला स्मैकडाउन का मेन इवेंट बेकार हो सकता था

<p>

हमें याद रखना होगा कि WWE को हर हफ्ते सिर्फ एक नहीं बल्कि दो शो करने होते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि केविन ओवेंस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का सैगमेंट शो में जान डाल देता लेकिन इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता कि इससे स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट बर्बाद कर दिया होता।

स्मैकडाउन के प्लान में रोमन रेंस और केविन ओवेन्स का मेन इवेंट था, जो शेन मैकमैहन के हील रोल की बड़ी योजनाओं में से एक था। रोमन और ओवेंस को एक साथ काम कराना एक अच्छा पल था और ओवेंस के स्टोन कोल्ड के साथ सैगमेंट देने से प्रशंसकों के मन मे पिछले रात की ही यादें बनी रहती। रॉ ने अमेरिका में दर्शकों की संख्या के मामले में 3 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया और स्मैकडाउन को भी दर्शकों की संख्या में कुछ वृद्धि की आवश्यकता थी।

# केविन ओवंस फोर्ट मायर्स में एक अन्य WWE हाउस शो का हिस्सा थे

सूत्रों की माने तो केविन ओवेंस रॉ रीयूनियन में शामिल ही नहीं थे। जब WWE रॉ रीयूनियन चल रहा था, तब केविन ओवेेंस एक अलग शो में थे, यही वजह है कि वह शो के किसी भी हिस्से में नहीं थे। वो फोर्ट मायर्स में एक इवेंट का हिस्सा थे, जहां उन्होंने स्टनर भी मारा लेकिन काफी कम भीड़ के सामने।

इतना ही नहीं कोई उस इवेंट ऑनलाइन के फुटेज भी नहीं खोज सकता। यह वास्तव में आश्चर्य की बात है। इस बात की चर्चा हैं कि क्या WWE की ओर से एक बुद्धिमान निर्णय था, क्योंकि निश्चित ही ओवेंस रॉ रीयूनियन के लिए एक बेहतर फिट होंगे। लेकिन उस शो में ओवेंस ने इलायस को स्टनर मारकर सेगमेंट का अंत किया और वहां मौजूद सभी दर्शक खुश दिखे। यह उस हिसाब से अच्छा निर्णय कहा जा सकता है।

# किसी का विश्वास ना करने वाला एन्टी हीरो गिमिक

Enter caption

हम सब में से कई ने सालों तक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को फॉलो किया है। उनका कैचफ्रेज़, 'एंड दैट द बॉटम लाइन' और 'व्हाट?' हमेशा से ही लोगों का फेवरेट रहा है। उन्होंने अपने किरदार से एक और सन्देश दिया है कि किसी का भी भरोसा ना करो। ऑस्टिन ने कभी भी एटिट्यूड एरा के दौरान दोस्तों और दुश्मनों के बीच कोई फर्क नहीं रखा, उन्होंने अपने सैगमेंट में हर किसी को स्टनर मारा। वह एक एन्टी हीरो रहे थे।

वह न तो समोआ जो की तरह एक पूर्ण विलेन थे ना ही जॉन सीना की तरह एक पूर्ण बेबीफेस। अगर सैगमेंट होता तो ऑस्टिन ओवेंस को भी स्टनर मार सकते थे जो बेबीफेस बन रहे ओवेंस के लिए अच्छा नहीं होने वाला था।