रैंडी ऑर्टन द्वारा वायट फैमिली से जुड़ने के 5 फायदे

kane-1477575278-800

रैंडी ऑर्टन ने खुद से कहा है, अगर मैं वायट फैमिली को हरा नहीं सकता तो क्यों न मैं हील स्टेबल का सदस्य बन जाऊं? 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन की ये चाल चौंकानेवाली थी और 2016 के अंत तक उनका फिउड केन के साथ हो सकता है। कंधे और गर्दन की चोट के बाद ऑर्टन की वापसी यादगार नहीं रही, इसलिए उनका ये निर्णय काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मैंने दूसरी जगहों पर लिखा है कि ऑर्टन अब मेन इवेंट में कम दिखेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे की उनकी जगह कंपनी में कहाँ पर है। ऑर्टन का करियर ऐसा है जिसे देखकर कई रैसलर्स को उनसे जलन होगी। वे रिंग के अंदर और रिंग के बाहर मैच्योर हैं और अब एक टीम प्लेयर बन चुके हैं। अब वे कंपनी के सबसे हील स्टेबल से जुड़ चुके हैं। वहाँ पर उनकी जगह कैसे बनती है इसका तो मुझे पता नही, लेकिन WWE ने ऐसा निर्णय कुछ सोच कर ही लिया होगा। ये रहे ऑर्टन के वायट फैमिली से जुड़कर होनेवाले 5 फायदें: #1 केन के साथ फिउड इसकी अभी सख्त जरूरत थी। इसके लिए उनके हील टर्न की क्या ज़रूरत थी वो हमें नहीं मालूम, लेकिन अब जब ऑर्टन वायट से हाथ मिला चुके हैं तो हम केन और ऑर्टन के बीच फिउड देख सकेंगे। इससे वे नीले ब्रैंड पर चर्चित रहेंगे। पूरे साल केन मिडकार्ड पर थे और उनका कम इस्तेमाल किया गया है। खासकर वे अपने करियर के अंत में हैं। ऑर्टन की कोई पक्की जगह नहीं थी, वे मुख्य इवेंट का हिस्सा नहीं थे और चोट के कारण कंपनी से अंदर-बाहर होते रहे हैं। #2 रैंडी ऑर्टन नेचुरल हील हैं orton-2-1477575305-800 जी हाँ, जब वाइपर स्ट्राइक करते हैं तो सभी को भनक लग जाती है। दर्शक ऑर्टन को हर रोल में देखना पसंद करते हैं, लेकिन वे एक नेचुरल हील हैं। इनमे कुछ बात है, वे अपने अंदर विरोधियों की चीख सुनते हैं ना की दर्शकों की चीयर। करियर के शुरुआत से ही वे बुराई के पक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं। अथॉरिटी में रहते हुए उन्होंने 'हीलडम' की सही परिभाषा बताई। इसलिए ऑर्टन अभी अपने सही जगह पर हैं। #3 उनके पास स्मैकडाउन में रहने की वजह मिली है orton-5-1477575195-800 जब ऑर्टन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया तब उनका फिउड ब्रॉक लैसनर से तय हुआ, जो समरस्लैम पर बुरी तरह से खत्म हुआ। लैसनर को गोल्डबर्ग के खिलाफ लगाकर कंपनी आगे बढ़ गयी। नीले रॉस्टर पर अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने के लिए ऑर्टन को कुछ बड़ा करने की ज़रूरत थी। जब दिग्गज रैसलर्स अपने करियर के अंत की ओर बढ़ते हैं तो उनमें कमियां दिखनी शुरू हो जाती है। ऑर्टन में अभी भी बहुत काबिलियत है और वे कई स्टोरीलाइन कर सकते हैं। अब उनके पास इस नए स्टेबल के साथ करने का भी मौका है। #4 जॉन सीना के साथ फिउड कर सकते हैं orton-4-1477575428-800 मुझे ये आईडिया बहुत पसंद है। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जब रिंग में होते हैं तब जादू फ़ैल जाता है। दोनों साथ में दोस्त और दुश्मन की तरह लड़ते हैं। पिछले दशक में दोनों ने मिलकर रैसलिंग की नई परिभाषा निर्धारित की है और इसलिए उनका फिउड महत्वपूर्ण बन जाता है। अगर सीना 16 वां ख़िताब जीत लेते हैं तो उसके बाद उन्हें एक मजबूत विरोधी की ज़रूरत पड़ेगी। ऐसे में दर्शकों को वो मिलेगा जो उन्हें चाहिए। जब ऑर्टन अथॉरिटी के साथ थे तब सीना उनका पीछा करते थे, अब गेंद ऑर्टन के हिस्से में आई हुई है। #5 इससे उनका करियर बढ़ेगा orton-1-1477575385-800 36 साल की उम्र में ऑर्टन कुछ ज्यादा नहीं कर सकते। लेकिन सीना के उल्ट इनमें अभी बहुत काबिलियत मौजूद है। ऑर्टन के दूसरे पहलू पर बात करते हैं। जिस तरह से ब्रे वायट ल्यूक हार्पर को बहकलाते हैं, अगर वे उसी तरह से ऑर्टन को भी बेहकलाने में कामयाब हुए तो WWE के पास ऑर्टन के करियर को नई दिशा देने का रास्ता मिलेगा। अपनी फैमिली में एक और मजबूत सदस्य जुड़ने से वायट का भी फायदा होगा। ऑर्टन के आने से वायट और ज्यादा मजबूत हो गए हैं। इस एंगल से वायट को काफी फायदा होगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी