रिकोशे को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनाने के 5 बड़े कारण

रिकोशे को ट्रिपल एच ने बधाई दी
रिकोशे को ट्रिपल एच ने बधाई दी

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हमें एक नया चैंपियन देखने को मिला। दरअसल समोआ जो और रिकोशे के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में रिकोशे ने फैंस को चौंका दिया जब वह समोआ जो को हराकर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए। मेन रोस्टर पर यह रिकोशे कि पहली चैंपियनशिप थी।

2019 में ही डेब्यू के बाद उन्हें अच्छा पुश मिला है। यह उनके लिए काफी बड़ा पल होगा क्योंकि किसी भी सुपरस्टार के लिए एक पीपीवी में चैंपियनशिप को जीतना काफी बड़ी बात होती है। रिकोशे के सफल होने की वजह उनकी हाई-फ्लाइंग मूव्स और एक अच्छा फिनिशर है, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है।

NXT में भी उन्होंने कभी भी बड़ी टाइटल नहीं जीती थी लेकिन देखकर साफ पता चल रहा था कि वह मेन रोस्टर पर सफल रहने वाले हैं और कभी भी रोस्टर पर आने के लिए तैयार है। हालांकि, हम बात करने वाले हैं 5 कारणों की जिसके चलते रिकोशे ने US चैंपियनशिप जीत ली।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती

#5 फैंस को वह देना जो वह WWE से चाहते हैं

रिकोशे बने नए चैंपियन
रिकोशे बने नए चैंपियन

इस बार WWE ने काफी अच्छी निर्णय लिया क्योंकि फैंस हर बार WWE के फैसलों से खुश नहीं रहते हैं। अगर हम मेन रोस्टर पर चैंपियंस की सूची देखें तो उसमें सारे नाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध है या फिर वह रैसलर्स है जो चैंपियनशिप के योग्य है।

रिकोशे ने भी इस सूची में अपना नाम जोड़ लिया है। वह रैसलिंग फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है और उन्हें हमेशा से ही अच्छा रिएक्शन मिला है। NXT से मेन रोस्टर पर आने तक फैंस ने उनका साथ दिया है। पिछले कुछ समय से फैंस ने US चैंपियनशिप में कोई रुचि नहीं ली है। WWE चाहती थी कि फैंस US चैंपियनशिप फ़्यूड पर भी ध्यान दे इसलिए शायद रिकोशे को चैंपियनशिप दी गयी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 फैंस को लगातार नए US चैंपियन देना

US टाइटल और रिकोशे
US टाइटल और रिकोशे

कुछ सालों से US चैंपियनशिप कभी भी ज्यादा समय तक किसी भी सुपरस्टार के पास नहीं रही है। सिर्फ शिंस्के नाकामुरा ने ही US चैंपियनशिप को 100 से ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा था।

पिछले कुछ समय में हमें कई सारे US चैंपियन देखने को मिले जिसमें रुसेव, नाकामुरा, आर-ट्रुथ, समोआ जो, रे मिस्टीरियो, रिकोशे के नाम शामिल है। देखकर साफ पता चलता है कि WWE अपने सुपरस्टार्स को US चैंपियनशिप देना चाहती है।

#3 समोआ जो चैंपियनशिप के योग्य नहीं है

समोआ जो चैंपियनशिप के योग्य नहीं है
समोआ जो चैंपियनशिप के योग्य नहीं है

मनी इन द बैंक में रे मिस्टीरियो ने चैंपियनशिप मैच में समोआ जो को हरा दिया था और नए US चैंपियन बन गए थे लेकिन इंजरी के बाद मिस्टीरियो ने जो को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल थमा दी।

वह इस टाइटल को जीतकर चैंपियन नहीं बने थे, उन्होंने अपने दम पर चैंपियनशिप बिल्कुल नहीं जीती थी। फैंस को भी उनका यह चैंपियनशिप रन अच्छा नहीं लग रहा था। इस कारण से भी WWE ने रिकोशे को चैंपियन बनाया है।

ये भी पढ़ें:- AEW के All Out पीपीवी में नई चैंपियनशिप का एलान होगा

#2 समरस्लैम के लिए रिकोशे और मिस्टीरियो की फ़्यूड को तैयार करने के लिए

मिस्टीरियो और रिकोशे कि बड़ी फ़्यूड
मिस्टीरियो और रिकोशे कि बड़ी फ़्यूड

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रे मिस्टीरियो जुलाई के महीने में वापसी करने वाले हैं। अगर यह बात सही है तो वह अपने टाइटल के लिए एक मैच मांग सकते हैं।

WWE एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो और रिकोशे के बीच मैच बुक कर सकती हैं। इसके बाद WWE समरस्लैम के लिए रिकोशे और मिस्टीरियो के बीच एक बड़ा मैच प्लान कर सकती है। यह मैच पूरे शो को खास बना सकता है।

#1 रिकोशे के लिए बड़े प्लान्स

रिकोशे को मिलेगा बड़ा पुश
रिकोशे को मिलेगा बड़ा पुश

रिकोशे के पास हर एक चीज़ है जो एक चैंपियन और टॉप सुपरस्टार के पास होनी चाहिए। उनके पास हाई-फ्लाइंग मूव्स और अच्छा फिनिशर है जो फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। NXT में सफल रहने की वजह से भी मेन रोस्टर पर उन्हें पुश दिया जा रहा।

WWE को मिस्टीरियो के बाद एक नया सुपरस्टार चाहिए जो उनकी जगह ले सके और मिस्टीरियो की तरह अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से फैंस के मनोरंजन करें। रिकोशे को इतनी जल्दी चैंपियनशिप देने से साफ पता चल रहा है कि उन्हें आने वाले समय मे बड़ा पुश मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:- 3 रैसलर्स जिन्होंने जॉन सीना की जमकर धुलाई की