SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने के 5 बड़े कारण

द फीन्ड
द फीन्ड

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गॉर्डन से लाइव आया और यह काफी शानदार एपिसोड था। हालांकि स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद जो कुछ भी हुआ वो गौर करने वाला है और यह चीज एरीना में बैठे फैंस के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।

आपको बता दें स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड ने डार्क मेन इवेंट में द बी टीम का सामना किया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इस मैच को मेन शो में ना कराकर ऑफ एयर होने के बाद क्यों कराया गया और इसकी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस मैच को मेन शो में ना कराकर शो खत्म होने के बाद कराया।

#5 क्योंकि द फीन्ड को रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था

द फीन्ड के स्पेशल अपीयरेंस के बाद Wrestling Inc ने जल्द ही अपडेट देते हुए इसका कारण बताया। इस रिपोर्ट में कहा,"WWE ने फीन्ड को आज के डार्क मेन इवेंट के लिए इसलिए बुक किया क्योंकि उन्हें रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था जो कि इसी वेन्यू में हुआ था और यह तरीका था उन्हें MSG क्राउड के सामने लाने का।"

भले ही ब्रे वायट रॉ में फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट के दौरान एरीना में लगे बिग स्क्रीन में दिखाई दिए थे, लेकिन एरीना में बैठे कई फैंस उनके रिंग में ना आने के कारण दुखी थे।

यह भी पढ़े: स्टोन कोल्ड ने ट्रिपल एच को अनोखा गिफ्ट दिया

द फीन्ड इस वक्त रेसलिंग में सबसे लोकप्रिय चीजों में से एक हैं और उन्हें लाइव देखना फैंस के लिए काफी बड़ी बात है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 11:19 का गलत मतलब

इस हफ्ते राॅ में ब्रे ने अपने सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस में बताया कि क्यों द फीन्ड नें स्टोन कोल्ड पर हमला नहीं किया। इस सैगमेंट के दौरान एबी द विच ने बताया कि उनकी घड़ी 3:16 पर अटक गई है और ब्रे ने हथोड़े से मार-मार कर इसे सही करने की कोशिश की जिसके बाद घड़ी 11:19 पर रूक गई है।

जल्द ही इंटरनेट पर इसका मतलब पता लगाने की होड़ सी लग गई और उन्हें पता लगा कि 19 नवम्बर को अंडरटेकर का डेब्यू हुआ था और उन्हें लगने लगा कि स्मैकडाउन लाइव में अंडरटेकर की वापसी पर फीन्ड उनपर हमला कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि अंडरटेकर ने सैमी जेन को चोकस्लैम जरूर दे दिया जिन्होंने MSG में फिनोम के सैगमेंट में दखल देने की कोशिश की थी।

मेरे ख्याल से 11:19 का मतलब 11/19 यानि नवम्बर 2019 है और इसी महीनें में सर्वाइवर सीरीज होना है।

#3 मेडिसन स्क्वायर गॉर्डन का सही उपयोग

ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि WWE किसी वेन्यू को इतना महत्व देती हो, लेकिन मेडिसन स्क्वायर गॉर्डन इसका एक अपवाद है। हो भी क्यों ना पूरी दुनिया में यह आइकॉनिक और लैजेंड्री वेन्यू मशहूर है और इस ग्रांउड को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का मक्का भी कहा जाता है।

WWE ने इस ग्रांउड में हुए उसके दोनों शो रॉ और स्मैकडाउन लाइव को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों शोज में हुए बेहतरीन मैचों के अलावा रॉ में जहां दिग्गज स्टोन कोल्ड नजर आए वहीं स्मैकडाउन लाइव में द अंडरटेकर की वापसी हुई।

लेकिन ऐसा क्या चीज थी जो इन बेहतरीन मैचों और दिग्गजों की वापसी से भी बढ़कर थी। इसका जवाब है द फीन्ड जिन्होंने 205 लाइव खत्म होने के बाद बी-टीम के खिलाफ मैच लड़ा। अभी तक फीन्ड ने एक ही मैच लड़ा था इसलिए फैंस द फीन्ड को मैच लड़ते हुए देखकर काफी उत्साहित हो गए थे।

#2 ब्रे ने अपने भाई को एक बड़े मोमेंट का हिस्सा बनाया

आपको याद दिला दें कि बो डैलस और ब्रे वायट भाई हैं और डार्क मेन इवेंट में इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा था। दो भाई जो कि रेसलिंग करते हुए बड़े हुए हैं वह MSG में मैच लड़ना क्यों पसंद नहीं करेंगे।

वायट जरूर अपने भाई बो डैलस और कर्टिस एक्सल की मदद करना चाहते होंगे। अगर आप उन दोनों के करियर की तुलना करे तो ब्रे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में अपने भाई से कई ज्यादा सफल हुए हैं। अब जबकि इस वक्त ब्रे अपने करियर के शिखर पर हैं, वह अपने भाई की मदद करना चाहते हैं।

लेकिन ऐसा लग रहा है कि बो डैलस के इस वक्त WWE लोअर कार्ड से बाहर निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। शायद द मिज के टीम में एक बार फिर शामिल होना उनकी मदद कर सकता है।

#1 स्मैकडाउन लाइव में समय की कमी थी

अगर आपने स्मैकडाउन लाइव देखा होगा तो आपने जरूर गौर किया होगा कि 2 घंटे के इस शो में सारी चीजें कितनी जल्दबाजी में हुई।

मेरे ख्याल से बेली और एम्बर मून का मैच और लंबा चलना चाहिए था लेकिन बेली ने इस मैच में काफी जल्दी जीत दर्ज की और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्मैकडाउन लाइव के पास लिमिटेड टाइम होता है और इसके उलट रॉ के पास एक घंटा अधिक समय होता है।

इस तरह के मैच को स्मैकडाउन लाइव में कराकर काफी सारा समय बर्बाद हो सकता था और इसके अलावा इससे द फीन्ड की लोकप्रियता को नुकसान पहुंच सकता था।

साथ ही WWE उन्हें स्पेशल रखना चाहती है और वह उन्हें बड़े मौकों पर ही रिंग में उतरने देगी। शायद इसलिए द फीन्ड समरस्लैम के बाद रिंग में नहीं उतरे हैं। यही कारण है कि क्यों WWE नें द फीन्ड का मैच डार्क मेन इवेंट में कराने का सोचा।