चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में रिकोशे की हार के 5 बड़े कारण

रिकोशे को हराने के बाद एजे स्टाइल्स
रिकोशे को हराने के बाद एजे स्टाइल्स

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रिकोशे ने समोआ जो को हराते हुए अपना पहला WWE टाइटल जीता था। इसी के साथ चीजें साफ हो चली थी कि रिकोशे को अभी और भी बड़ा पुश मिलने वाला है। नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की जीत से बैकस्टेज उन्हें सभी बधाई देते भी नजर आए और ट्रिपल एच भी काफी खुश दिखाई दिए।

चैंपियन बनने से अगली ही रॉ में उनका सामना पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स से हुआ। एजे स्टाइल्स से उन्हें कड़ी टक्कर मिलनी थी यह तो तय था लेकिन स्टाइल्स को चैंपियन पर मिली क्लीन जीत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

आख़िर विंस मैकमैहन ने ऐसा क्यों होने दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच कारण आपके सामने रखने वाले हैं जो बताते हैं कि रिकोशे को चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में हार क्यों मिली है।

यह भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने बताया कि वो अब जींस पहनकर फाइट क्यों नहीं करते

#5 टाइटल मैच ना होने के कारण

यह पहले से ही तय हो चुका था कि यह एक नॉन-टाइटल मैच होने वाला है, जो कि रिकोशे की हार का साफ़, स्पष्ट और सबसे बड़ा कारण रहा। एनाउंसमेंट में कहा गया था कि,

"एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच मैच लड़ा जाएगा लेकिन यह चैंपियनशिप मैच नहीं होगा। क्या रिकोशे अपनी जीत की लय कायम रख पाएंगे या फिर स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए अपना दावा मजबूत करेंगे। या फिर समोआ जो को अभी भी चैंपियनशिप बेल्ट गंवाने के कारण बुरा महसूस हो रहा है।"

चाहे नए चैंपियन को टाइटल गंवाने का डर नहीं था मगर किसी चैंपियन की क्लीन हार कोई अच्छी बात नहीं है और इसका असर रिकोशे के आने वाले मैचों पर पड़ सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को अधिक तवज्जो देने के लिए

सच कहें तो पिछले काफी समय से यूएस टाइटल को कंपनी में अधिक तवज्जो नहीं दी जा रही है। एजे स्टाइल्स और रिकोशे मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से हैं और इनके बीच फ्यूड संभव ही फैंस को पसंद आने वाली है।

यानी इस फ्यूड से ना तो स्टाइल्स को और ना ही रिकोशे को बल्कि यूएस टाइटल को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस और अंडरटेकर के बड़े मैच का ऐलान हुआ

# एजे स्टाइल्स को गैलोज़ और एंडरसन की जरूरत नहीं है

इस हफ्ते रॉ में चाहे रिकोशे और एजे स्टाइल्स के बीच मैच लड़ा गया हो, परंतु हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि गैलोज़ और एंडरसन भी इस फ्यूड में कहीं ना कहीं शामिल हैं।

बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर को इसी हफ्ते रॉ में द विकिंग रेडर्स के खिलाफ हार मिली। इस कारण स्टाइल्स को भी यह अंदाजा हो चला है कि उनके पूर्व साथी अब उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसे पहले किया करते थे। एजे अपने दम पर बहुत कुछ करने में सक्षम हैं और स्मैकडाउन में रहते उन्होंने यह कई बार साबित किया है।

# एजे स्टाइल्स को किसी पुश की जरूरत नहीं है

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एजे स्टाइल्स WWE में हमेशा से एक टॉप सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। यहां तक कि पिछले तीन साल स्मैकडाउन को वो अपने मजबूत कंधों पर संभाले हुए थे, वह अलग बात है कि इस साल सुपरस्टार शेक-अप में उन्हें रॉ में शिफ्ट कर दिया गया है।

रिकोशे से तुलना की जाए तो स्टाइल्स इस युवा रैसलर से काफी आगे हैं और कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे फिलहाल के लिए हार झेल सकते हैं मगर एजे स्टाइल्स नहीं।

यह भी पढ़ें: बड़े सुपरस्टार ने WWE के साथ नई डील साइन की

# एजे स्टाइल्स को इस जीत की ज्यादा जरूरत थी

मनी इन द बैंक 2019 में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मुक़ाबले को साल 2019 का अभी तक की सबसे बेहतरीन फाइट कहना बिलकुल गलत नहीं है। स्टाइल्स उस हार के साथ-साथ मोमेंटम भी खो चुके हैं, यानी मनी इन द बैंक के बाद WWE उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं दे पाई है।

चाहे रिकोशे एक दिन पहले ही नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हों, लेकिन सच्चाई यही है कि स्टाइल्स को इस जीत की ज्यादा जरूरत थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है।

Quick Links