रैसलमेनिया के लिए स्टेज सज चुका है और जिस तरह से इस शो की हमने उम्मीद की है, उसी तरह से इस शो की तैयारियां जोरों से चल रही है। अब रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मैच की लिस्ट आ चुकी है, कार्ड पर कई रोमांचक मैच सैट किए गए हैं। रैसलमेनिया 33 के लिए ओरलैंडो सिटी सबसे बेहतर सिटी है। रैसलमेनिया के लिए फैंस पहले से ही उत्साहित ही हैं लेकिन अभी भी कई ऐसी चीजें है जिसके लिए फैंस का उत्साहित होना अभी लाजमी है। कई फैंस का मानना है कि रैसलमेनिया 33 कुछ हद तक रैसलमेनिया 31 के समान है, ऐसा क्यों है यह हम नही कह सकते हैं। हालांकि WWE यूनिवर्स के सभी फैंस की अपनी अलग राय है। जब आप प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन होते है तो चीजें खुद बा खुद रोचक बन जाती है। हमें लगता है कि रैसलमेनिया 33 सभी समय के बेस्ट रैसलमेनिया जैसा नही होने जा रहा है लेकिन हम इसके अच्छे पहलू पर नज़र डालेंगे और आपको बताएंगे कि आखिर क्यों रैसलमेनिया 33 के लिए अब भी उत्साहित होने की जरुरत है।
ट्रैक रिकॉर्ड
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रैसलमेनिया के शो को हम कितना बुरा मानते हैं, हो सकता है यह उतना बुरा न हो। कई फैंस का मानना है कि इस साल का रैसलमेनिया बाकी रैसलमेनिया के मुकाबले कम बेहतर होगा, लेकिन अगर बात करें तो इस केस में तो हमने रैसलमेनिया 27 और रैसलमेनिया 29 को पंसद किया था। इसके अलावा कई ऐसे उदाहरण है जो हम आपको दे सकते हैं। इस शो को खास बनाने में अंडरटेकर की भूमिका खास रही है, और बात करें इस साल होने वाले रैसलमेनिया पर रोमन रेंस का अंडरटेकर के साथ मुकाबला तय है। लेकिन कई फैंस इस मैच को नहीं देखना चाहते है। इस साल हम रोमन रेंस को हील के रुप में शायद देख सकते हैं। इसका मतलब यह नही है कि सब कुछ खत्म होने वाला है। रैसलमेनिया के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए हम सकते हैं कि फैंस को इसके लिए उत्साहित होनें की जरुरत है।
स्टैक्ड कार्ड
रैसलमेनिया 33 के लिए अब तक 12 मैचों की घोषणा हो चुकी है। इसमें कोई शक नही है इस बड़े स्टेज पर होने वाले काफी मैच बहुत रोमांचक है। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के मैच की बात हो रही है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है, हालांकि अभी तक इस मैच की आधिकारिक घोषणा नही हुई है। हम रैसलमेनिया के इस शो पर कुल 14 मैच देख सकते है। हमें लगता है कि यह सारे मैच 6 घंटे के शो को पूरा करने के लिए काफी होंगे, और सारे मैच खुद में एक शानदार मैच होने वाले है। कार्ड पर सेट किए मैचो से आप अंदाजा लगा सकते है कि इस साल का रैसलमेनिया कितना शानदार हो सकता है।
लंबी स्टोरी
एक फैंस के नजरिए से हमने देखा कि WWE ने इस रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बहुत पहले से शुरु कर दी थी, उदाहरण के तौर पर हमने पिछले एक साल में कोई भी फिउड एक महीने से ऊपर नही देखी लेकिन शुक्र है कि हमें इसके अलावा बड़ी स्टोरी देखने को मिली। वायट और ऑर्टन बीच बिल्डअप की शुरुआत बैकलैश से पहले हुई थी, वही दूसरी ओर क्रिस जैरिको और ओवंस के बीच बिल्डअप समरस्लैम से पहले शुरु हुई। गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच भी होने वाले मैच का बिल्डअप सर्वाइवर सीरीज के बाद से हुई।
अनिश्चितता
हम रैसलमेनिया से बस एक हफ्ते दूर हैं और सच कहे हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि इस शो पर होने वाले मैच का रुख कैसा होगा। बात करें इस शो पर होने वाले दो मैचों की तो, शेन-एजे और सैथ-ट्रिपल के बीच होने वाले मैच के लिए फैंस 95% निश्चित है, लेकिन इसके अलावा कार्ड पर सेट बाकी मैचों के लिए फैंस के साथ किसी को नहीं पता कि आखिर इन मैचों में क्या होने वाला है। यह अच्छी बात होगी कि रैसलमेनिया पर हमे सरप्राइज देखने को मिले, और यह WWE यूनिवर्स के लिए काफी अच्छा होगा।
माहौल
रैसलमेनिया के शो पर 75 हजार से ऊपर दर्शकों की उपस्थिति होती और इसका सबसे बड़ा कारण इस शो का माहौल है। इस शो का माहौल हमेशा दिग्गज रैसलरों के शानदार होता है, और साथ ही ऐसे कई रैसलर जो अपने सपने पूरे करने के लिए हजारों मीलो का सफर तय करके आते है। हर बार जब यह शो होता है तो ऐसा लगता है कि यह पहले से 10 गुना ज्यादा बेहतर और बढ़ा शो है, यह शो की पॉवर है जो फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती है।