Clash of Champions पीपीवी में सैथ रॉलिंस का दो बार मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह

क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में सैथ रॉलिंस अपने दोनों टाइटल गंवा सकते हैं
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में सैथ रॉलिंस अपने दोनों टाइटल गंवा सकते हैं

डब्लू डब्लू ई(WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ राॅलिंस डबल ड्यूटी निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो में द आर्किटेक्ट अपने पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर डाॅल्फ जिगलर और बाॅबी रूड की टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं।

यही नहीं इसके अलावा इस शो में वह अपने ही पार्टनर स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। WWE के इस निर्णय से कई सारे फैंस खुश नहीं है, लेकिन यह तो निश्चित है कि WWE के इस फैसले से यूनिवर्सल चैंपियन को काफी फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़े: एजे स्टाइल्स ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों सैथ राॅलिंस क्लैश ऑफ चैपियंस पीपीवी में दो मैच लड़ने वाले हैं।

#5 रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर ऩए रॉ टैग टीम चैपियंस बनने वाले हैं

रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर पहले भी टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं

भले ही रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की जोड़ी इसी हफ्ते बनीं है, लेकिन इन दोनों ने आते ही टैग टीम डिवीजन पर अपनी छाप छोड़ी हैं। इस हफ्ते राॅ में हुए गौंटलेट मैच में द रिवाइवल, लूचा हाउस पार्टी, कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर और हैवी मशीनरी को हराते हुए इस टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम नई चैंपियन बन सकती है क्योंकि इस पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर बीस्टस्लेयर और द मॉन्स्टर अमंग मैन दोनों का ही ध्यान बंटा होगा, जिसका फायदा जिगलर और रूड की टीम उठा सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 हील ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे

क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरकार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे?
क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरकार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे?

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ राॅलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है और द मॉन्स्टर अमंग मैन इससे पहले भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ चुके हैं लेकिन वह एक भी मैच नहीं जीत पाए। इन हार से स्ट्रोमैन को काफी नुकसान हुआ है और फैंस भी यही सोच रहें हैं कि क्या क्लैश ऑफ चैपियंस में एक बार फिर स्ट्रोमैन की हार होगी।

इस बात की काफी संभावना है कि टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान माॅन्स्टर अमंग हील टर्न लेते हुए अपने साथी सैथ रॉलिंस को धोखा दे सकते हैं और इससे उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जीतने में असानी हो जाएगी। द आर्किटेक्ट भी इस बात से भली-भांति परिचित होंगे क्योंकि पहले भी उन्हें उनके पार्टनर(डीन एम्ब्रोज) से धोखा मिल चुका है।

#3 यह साबित करने के लिए वो अभी भी टॉप स्टार हैं

कई फैंस का मानना है कि यूनिवर्सल चैंपियन होने के बावजूद सैथ रॉलिंस WWE में सबसे बड़े स्टार नहीं हैं

सैथ राॅलिंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन क्या वो WWE में सबसे बड़े स्टार हैं? थ्योरी के हिसाब से उन्हें सबसे बड़ा स्टार होना चाहिए। वह रॉ के टाॅप चैंपियन हैं जो कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ा शो है। लेकिन कई मानते हैं कि केविन ओवेंस उनसे बड़े स्टार है। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी है जो कि फीन्ड ब्रे वायट को सबसे बड़ा स्टार मानते हैं, जिन्होंने अपनी वापसी के बाद अभी तक मात्र एक मैच लड़ा है। अब जबकि जल्द ही नया किंग ऑफ द रिंग मिलने वाला है। WWE बताना चाहती है कि दूसरे सुपरस्टार्स अच्छे हैं, लेकिन टाॅप स्टार एक ही है और वह है यूनिवर्सल चैंपियन। क्लैश ऑफ चैपियंस में सैथ के दो मैच लड़ने से फैंस को मैसेज जाएगा कि वह कितने बेहतरीन हैं।

#2 क्योंकि उन्हें रॉलिंस पर पूरा भरोसा है

सैथ रॉलिंस & स्टिंग
सैथ रॉलिंस & स्टिंग

रॉलिंंस इस वक्त WWE में सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक हैं। जिम में उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह एजे स्टाइल्स से लेकर रोमन रेंस और बीस्ट ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार के खिलाफ लंबे मैच दे पाते हैं। इसके अलावा उनमें एक रात में एक से अधिक मैच लड़ने की काबिलियत है, यही कारण है कि कंपनी उन पर काफी विश्वास करती है।

साल 2016 नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में किंग स्लेयर ने दो मैच लड़े थे। जहां वह स्टिंग के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे थे, वहीं जॉन सीना के खिलाफ वह यूएस चैंपियनशिप हार गए थे।

इसके साथ ही सैथ ने 20 फरवरी 2019 को हुए रॉ में शानदार गौंटलेट मैच लड़ा था। इस मैच में उन्होंने ना केवल जान सीना, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स को हराया, बल्कि इस मैच में 65 मिनट तक लड़कर इतिहास रच दिया।

#1 रॉलिंस को फैंस के बीच एक बार फिर से लोकप्रिय बनाना

रॉलिंस, रेसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद

रेसलमेनिया 35 में बीस्ट को हराकर रॉलिंंस को यूनिवर्सल टाइटल जीते काफी समय हो गया। उस वक्त फैंस सैथ के चैंपियन बनने से काफी खुश थे क्योंकि लैसनर चैंपियन होने के बावजूद कभी-कभार ही WWE में नजर आते थे।

जल्द ही फैंस रॉलिंंस को भी नापसंद करने लगे और बैरन काॅर्बिन के साथ फ्यूड में आने के बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली। WWE चाहती है कि फैंस एक बार फिर रॉलिंंस को पसंद करें, शायद इसलिए उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉलिंंस को दो मैच का हिस्सा बनाया ताकि वह दिखा सके वो कितने ताकतवर हैं।

जहां पहले मैच में वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ टैग-टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं, वहीं दूसरे मैच में उन्हें अपने ही टैग टीम पार्टनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ना होगा।