5 कारण क्यों WWE ब्रे वायट को Hell In a Cell में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका दे रही है

चैंपियनशिप से जुड़े मैच को लेकर जल्दबाजी क्यों?
चैंपियनशिप से जुड़े मैच को लेकर जल्दबाजी क्यों?

रॉ के दौरान कई सैगमेंट हुए लेकिन फायरफ्लाई फन हाउस ने सबका ध्यान खींचा। इसमें ब्रे वायट ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच के विजेता को हैल इन ए सेल में चैलेंज कर दिया है। इसके लिए उन्होंने जिस तरीके का इस्तेमाल किया वो काफी अच्छा था। विंस मैकमैहन को नकली पैसा देकर ब्रे ने इस टाइटल मैच के लिए उन्हें राज़ी कर लिया।

इस सैगमेंट के बाद फैंस के बीच ये सुगबुगाहट तेज हो गई है कि क्या ब्रे ही अगले यूनिवर्सल चैंपियन होंगे और अगर ऐसा है तो क्या ये सही होगा। इस कहानी के आधार पर हम ये सोचने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार इस घोषणा की क्या जरूरत रही होगी।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं

आइए नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर ऐसी घोषणा की गई होगी।

#5 पॉल हेमन हमें कुछ अच्छा सैगमेंट देने वाले हैं

क्या हर सैगमेंट एक्शन से ही भरा होता है?
क्या हर सैगमेंट एक्शन से ही भरा होता है?

इस हफ्ते रॉ में बेली का हील बनना शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन ये हेमन के दिमाग का कमाल ही है कि ऐसा हो सका। इसकी वजह से ना सिर्फ फैंस को कुछ अच्छा देखने को मिला, बल्कि अब वो स्मैकडाउन और अगले हफ्ते रॉ को भी देखेंगे।

अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो हम सब जानते हैं कि पॉल धमाल कर सकते हैं। उनकी वापसी से रॉ को फायदा हुआ है और शायद इसी वजह से वो कुछ बड़ा और बेहतर करने की सोच रहे हैं। अब वो क्या, कब और कैसे होगा, ये देखना होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 विंस मैकमैहन इस आईडिया का समर्थन करते हैं

विंस हमेशा क्रिएटिव सोचते हैं
विंस हमेशा क्रिएटिव सोचते हैं

ब्रे वायट को विंस का समर्थन प्राप्त है। यही वजह है कि वो फीन्ड के फायरफ्लाई फन हाउस का हिस्सा बनते हैं। जब एक किरदार इतनी अच्छी तरह से लिखा गया हो तो हर कोई उस किरदार का हिस्सा बनना चाहेगा। चूंकि विंस ये जानते हैं कि ब्रे में दम है और वो हमेशा ही अच्छे सैगमेंट करते हैं, इसलिए चेयरमैन भी उन्हें आगे बढ़ने का हर मौका देते हैं। ये एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए

#3 उनके किरदार का मोमेंटम

हर किरदार महत्वपूर्ण है
हर किरदार महत्वपूर्ण है

इस साल कंपनी ने बेहतरीन टैलेंट्स को मौका दिया है जिसमें बैकी लिंच और कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया में मौका देना शामिल है। ब्रे भी एक स्पेशल टैलेंट हैं, तो कंपनी ने उन्हें अच्छी तरह से पुश दिया है। इसी क्रम में अब वो उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पुश करेगी और ये एक अच्छी बात है।

#2 सैथ रॉलिंस के लिए सही विरोधियों का ना होना

क्या कोई अच्छा चैलेंजर है?
क्या कोई अच्छा चैलेंजर है?

जब बात हो मोमेंटम की तो फीन्ड से ज्यादा अच्छा शायद ही कोई रेसलर है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हमेशा ही दूसरे रेसलर्स को फायदा पहुंचाया है, जिसमें पहले ब्रॉक लैसनर, उसके बाद रोमन रेंस और सबसे हाल में सैथ रॉलिंस का नाम शामिल है। अगर ब्रॉन को हटा दें तो और किसी रेसलर के पास वो मोमेंटम नहीं है। एजे स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप में व्यस्त हैं तो वहीं ड्रू के पास मोमेंटम नहीं है।

ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं

#1 फीन्ड के लिए हैल इन ए सेल एक सही ऑप्शन है

फीन्ड 
फीन्ड

फीन्ड ने जब पिछली बार हैल इन ए सेल में लड़ाई की थी तो वो रोमन रेंस के हाथों हार गए थे। अब हालात अलग हैं और उनका किरदार सबसे ज्यादा पसंदीदा है। ऐसे में अगर वो अपने मैच को अच्छी तरह से लड़ लेते हैं तो उससे सबको फायदा होगा।