WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी नजदीक है। WWE ने भी साल के सबसे बड़े पीपीवी को शानदार बनाने के लिए जबरदस्त मैचों का बुक किया है। हालांकि जैसा सभी को पता है कि जो भी सुपरस्टार Royal Rumble मैच को जीतता है, उसे WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें- WWE WrestleMania 37 मैचकार्ड: रोमन रेंस ट्रिपल थ्रेट मैच में करेंगे चैंपियनशिप डिफेंड, 11 मैचों का हो चुका है ऐलान
इस साल जहां ऐज ने मेंस रंबल, तो बियांका ब्लेयर ने विमेंस रंबल मैच को जीता था। WrestleMania में ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन, तो बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स को चैलेंज करने वाली हैं।
अंडरटेकर, जॉन सीना, सहित ऐसे बहुत से रेसलर्स हैं जिन्होंने रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania में जीत दर्ज की। हालांकि ऐसे कई सुपरस्टार्स भी हैं, जोकि रंबल मैच जीतने के बाद भी WrestleMania में हार गए।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे, जिन्हें Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में हार गए:
1- शॉन माइकल्स 1995 में Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए थे
1995 में हुए Royal Rumble मैच में शॉन माइकल्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। माइकल्स ने पहले नंबर पर एंट्री की और अंतिम समय पर रहते हुए ब्रिटिश बुल डॉग को एलिमिनेट करते हुए Royal Rumble मैच को जीता। इसके बाद WrestleMania XI में उन्होंने WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डीजल को चैलेंज किया।
यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania के पहले और दूसरे दिन होने वाले मैचों का किया ऐलान: रोमन रेंस का मैच कब और किसके खिलाफ होगा?
हालांकि WrestleMania XI में हुए मुकाबले में शॉन माइकल्स को डीजल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा और चैंपियन बनने से चूक गए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन अंत में WWE दिग्गज शॉन माइकल्स इस मैच को जीतने में नाकाम हुए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।