WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट्स

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMania) WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। सालों से WWE अपने इस इवेंट का आयोजन कर रहा है और कई सारे सुपरस्टार्स इस पीपीवी का हिस्सा रहे हैं। WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में मेन इवेंट मैच लड़ना काफी बड़ी बात है। कई सारे सुपरस्टार्स को WrestleMania की वजह से सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी की

WrestleMania के मेन इवेंट्स अक्सर बड़े और लंबे होते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे WrestleMania मेन इवेंट्स रहे हैं जो काफी छोटे और जल्दी खत्म हुए हैं। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

5- ब्रेट हार्ट vs योकोजुना (WrestleMania 10): 10 मिनट 38 सेकंड्स

ब्रेट हार्ट और योकोजुना WWE में काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। उनके बीच ढेरों मैच देखने को मिले हैं। इस दौरान उनका WrestleMania 10 का मेन इवेंट मैच हमेशा ही याद किया जाता है। दरअसल, योकोजुना इस मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। हर कोई इसके लिए उत्साहित था।

ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जो Raw में WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं, रोमन रेंस और जॉन सीना का नाम शामिल

मैच में रोडी पाईपर स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। मैच पूरे 10 मिनट और 38 सेकंड्स तक चला था। मेन इवेंट के हिसाब से मैच काफी छोटा था लेकिन उन्होंने उतना निराश नहीं किया था। मैच में ब्रेट हार्ट ने जीत दर्ज की थी और वो नए WWE चैंपियन बने थे। उनके लिए ये काफी बड़ा मौका था। इस मैच में जीत की वजह से ही ब्रेट हार्ट को आगे आने में मदद मिली थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- हल्क होगन vs किंग कॉन्ग बंडी (WrestleMania 2): 10 मिनट 15 सेकंड्स

WrestleMania 2 के मेन इवेंट में किंग कॉन्ग बंडी का मुकाबला हल्क होगन से देखने को मिला था। इस मैच के लिए हर कोई काफी उत्साहित था। दोनों सुपरस्टार्स स्टील केज मैच में आमने-सामने आए थे और इस दौरान उनके बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया।

इसके बावजूद इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हल्क होगन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अंत में किंग कॉन्ग बंडी को पराजित कर दिया था। साथ ही अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया था। ये स्टील केज मैच 10 मिनट तक चला। मैच जरूर ही छोटा था लेकिन ये मेन इवेंट यादगार और रोचक रहा था।

3- रैंडी सैवेज vs टेड डीबियासी (WrestleMania 4): 9 मिनट और 27 सेकंड्स

रैंडी सैवेज और मिलियन डॉलर मैन टेड डीबियासी के बीच WrestleMania 4 में मैच देखने को मिला था। इस मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर थी। हर कोई इसके लिए उत्साहित था क्योंकि कंपनी के पास कोई भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं था। WrestleMania जैसे स्टेज पर चैंपियन सामने आने वाला था।

इसके चलते मैच रोचक था। WWE चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल रोचक रहा था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया था और अंत में रैंडी सैवेज को जीत मिली थी। उनके लिए ये काफी बड़ी और अहम जीत थी। मैच जरूर ही छोटा रहा था और सिर्फ 9 मिनट और 27 सेकंड्स तक ही मैच चल पाया।

2- ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर (WrestleMania 36): 4 मिनट 35 सेकंड्स

ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania 36 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। मैकइंटायर इस दौरान Royal Rumble जीतकर आए थे और उनके सामने बड़ी चुनौती थी। उन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर समेत सभी फैंस को चौंका दिया था।

दोनों के बीच मुकाबला मुख्य मूव्स से भरा हुआ था। इस मैच के दौरान लैसनर ने F5 और जर्मन सुप्लेक्स का उपयोग किया था वहीं मैकइंटायर सिर्फ अपने फिनिशर और मुख्य मूव्स का उपयोग करते हुए दिखाई दिए थे। ये धमाकेदार मैच लगभग 4 मिनट और 35 सेकंड्स तक चला था जहां मैकइंटायर नए चैंपियन बने थे।

1- योकोजुना vs हल्क होगन (WrestleMania 9): 22 सेकंड्स

योकोजुना और ब्रेट हार्ट के बीच WrestleMania 9 के मेन इवेंट में मैच होने वाला था। हर किसी को लग रहा था कि ये शो का मेन इवेंट होगा। खैर, दोनों के बीच लगभग 9 मिनट तक मैच चला। अंत में जाकर ब्रेट हार्ट को योकोजुना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अचानक से हल्क होगन वहां आए।

काफी बहस के बाद योकोजुना और हल्क होगन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। योकोजुना ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती थी। इसके बावजूद उन्हें टाइटल डिफेंड करना पड़ा। साथ ही उन्हें यहां होगन ने सिर्फ 22 सेकंड्स में पराजित कर दिया। होगन WWE चैंपियन बनने में सफल रहे थे। ये WrestleMania इतिहास का सबसे छोटा मेन इवेंट रहा था।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती