5 कारणों से WWE Royal Rumble मैच में डेनियल ब्रायन को जीत मिलेगी

डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस
डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस

WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी का आयोजन अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदार सुपरस्टार्स कौन से हैं। ऐसे कई बड़े नाम हैं जो इस बार अन्य 29 सुपरस्टार्स को मात देकर साल की शुरुआत बड़ी जीत के साथ कर सकते हैं।

लेकिन पिछले कई हफ्तों से डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) का नाम मेंस Royal Rumble मैच के संभावित विजेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर लिया जा रहा है। Royal Rumble मैच के लिए ब्रायन का नाम ही पहले प्रतिभागी के रूप में सामने आया था और फैंस के जबरदस्त समर्थन के कारण उन्हें विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।

ऐसे कई संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि डेनियल ब्रायन मेंस Royal Rumble 2021 मैच के विजेता बन सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों ब्रायन इस बार Royal Rumble मैच जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

WWE में डेनियल ब्रायन का ऐतिहासिक सफर Royal Rumble जीत के बिना अधूरा है

WWE के साथ डेनियल ब्रायन का फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट इस साल समाप्त हो रहा है, इसलिए कह पाना मुश्किल है कि ब्रायन इसके बाद Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेंगे या नहीं। ब्रायन 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में 1 घंटे से ज्यादा समय रिंग में बिताकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिए

वो अपने करियर में कई Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उसे कभी जीत नहीं पाए हैं। बिना कोई संदेह उनका नाम आने वाले कई दशकों तक सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में गिना जाएगा। लेकिन एक Royal Rumble जीत उन्हें महान सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल करवा सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकती हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले एक और बड़ा पुश दिया जाना चाहिए

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि डेनियल ब्रायन का इस साल के अंतिम महीनों में WWE के साथ फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है। उनकी महानता को ध्यान में रखते हुए क्या उन्हें SmackDown में एक बार फिर मेन इवेंट सीन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

दुर्भाग्यवश 2018-2019 के समय के बाद से ही उन्हें टॉप लेवल की स्टोरीलाइंस में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें एक आखिरी बड़ा पुश जरूर मिलना चाहिए, जिसकी शुरुआत Royal Rumble मैच में जीत के साथ हो सकती है।

WWE Royal Rumble के बिल्ड-अप में कई सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखा चुके हैं

डेनियल ब्रायन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अपने साथी सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिलाने में महारत रखते हैं। 2018 में इन रिंग रिटर्न के बाद ब्रायन कई सुपरस्टार्स को पुश दिला चुके हैं। लेकिन पिछले साल अक्टूबर के बाद वो कई मैचों में पिन के जरिए हार झेल चुके हैं।

अगर वो Royal Rumble विनर बने, इससे ना केवल उन्हें फायदा होगा बल्कि शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन दोनों को हाल ही में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है, इसलिए उन्हें एक सही दिशा की सख्त जरूरत है।

WWE Wrestlemania 37 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं

WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में केविन ओवेंस, रोमन रेंस को उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नजर आएंगे। लेकिन ट्राइबल चीफ को Wrestlemania 37 में कौन चुनौती देगा, ये अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है।

एक तरफ बिग ई को उनके संभावित प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन उन्हें अभी टॉप पर पहुंचने के लिए थोड़े समय की जरूरत है। मौजूदा रोस्टर में ब्रायन ही उनके सबसे बेहतर प्रतिद्वंदी नजर आते हैं, इसलिए Royal Rumble मैच जीतकर वो Wrestlemania 37 में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

WWE Wrestlemania 37 के लिए SmackDown के प्लान Raw से बेहतर नजर आ रहे हैं

चूंकि डेनियल ब्रायन को WWE Wrestlemania 37 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने की संभावना ज्यादा है। इसलिए दूसरे Royal Rumble मैच में संभव है कि Raw रोस्टर का सुपरस्टार विजेता बने।

लेकिन दोनों शोज़ जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उससे पता चलता है कि दोनों को एक-एक Royal Rumble विनर की जरूरत है। वहीं Wrestlemania 37 की दृष्टि से ब्लू ब्रांड के प्लान बेहतर नजर आते हैं, इसलिए डेनियल ब्रायन की जीत साल के सबसे बड़े शो के बिल्ड-अप में अहम भूमिका निभा सकती है।