5 कारण क्यों Royal Rumble में द फीन्ड यूनिवर्सल टाइटल नहीं हारेंगे

द फीन्ड
द फीन्ड

रॉयल रंबल अब ज्यादा दिन दूर नहीं है और इसमें डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियन मैच होगा। डेनियल ने मिज को 2019 के आखिरी स्मैकडाउन में हराकर ये मौका पाया है और वो इसका इस्तेमाल करके टाइटल जरूर जीतना चाहेंगे। यही वजह है कि सर्वाइवर सीरीज में टाइटल ना जीत पाने वाले डेनियल हर प्रकार से इस कहानी और चैंपियनशिप से जुड़े मौके को लेकर उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा

इस बीच ऐसी भी संभावनाएं हैं कि विंस, डेनियल को जीतने ना दें और इस आर्टिकल में हम उससे जुड़ी 5 संभावनाओं के बारे में बात करने वाले हैं:

#5 रॉयल रंबल में टाइटल मैच इस कहानी को खत्म करने के लिए है, ना कि टाइटल चेंज के लिए

द फीन्ड-डेनियल ब्रायन
द फीन्ड-डेनियल ब्रायन

सर्वाइवर सीरीज के बाद भी इन दोनों के बीच लड़ाई जारी थी और ये बाकी वायट फैमिली मेंबर्स से ज्यादा अच्छी कहानी है जिसकी वजह से कंपनी इसे अब भी कर रही है। टीएलसी से कुछ वक्त पहले फीन्ड ने डेनियल ब्रायन के लुक में बदलाव किया था, और उस नए लुक में डेनियल ने टीएलसी में एंट्री की थी। अब जब ये कहानी एक लंबे दौर से गुजर चुकी है तो क्यों ना इन दो रेसलर्स को अलग अलग कहानियों का हिस्सा बनाया जाए ताकि रेसलमेनिया और उसके आगे के दौर में इनके पास अपनी कहानियां हो।

इस आधार पर ये कहानी शो में खत्म हो सकती है और ऐसा ही मुमकिन है। डेनियल ब्रायन एक इंडिपेंडेंट रेसलर के तौर पर काफी धमाल करेंगे और अगर इसको देखा जाए तो ये माना जा सकता है कि ये किसी अन्य रेसलर के करियर को बेहतर करने में सफल होंगे। यही स्थिति ब्रे वायट के साथ है और इसलिए इन्हें अलग कहानियों में इस्तेमाल करना एक अच्छा कदम होगा।

#4 फीन्ड इस समय WWE में सबसे बेहतरीन किरदार है

फीन्ड 
फीन्ड

पिछले साल की शुरुआत में बैकी लिंच एक महत्वपूर्ण किरदार थीं, और साल खत्म होते होते फीन्ड के किरदार ने सबके बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। कंपनी और खासकर विंस हर उस किरदार और काम को बेहतर करने की कोशिश करते हैं जिसमें संभावना होती है। फीन्ड के किरदार में ये हुनर है और इसलिए विंस उन्हें इतनी जल्दी हारने नहीं देंगे। वैसे भी रॉयल रंबल मैच के विजेता को चैंपियंस में से किसी एक को चैलेंज करने का मौका मिलता है, तो वो एकाएक कोई बदलाव करके कहानियों को खराब नहीं करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है

#3 द फीन्ड रेसलमेनिया में अपन टाइटल हारेंगे

रेसलमेनिया 
रेसलमेनिया

द फीन्ड रॉयल रंबल में अगर अपना टाइटल हार जाते हैं तो फिर रेसलमेनिया में उनके किरदार के पास कुछ खास नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर वो शो में विजयी रहते हैं तो फीन्ड और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया में एक मैच हो सकता है और उसके बारे में हमने यहां बात की है।

#2 टाइटल चेंज इस कहानी का हिस्सा नहीं था

टाइटल चेंज
टाइटल चेंज

डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बीच का मैच कभी भी टाइटल चेंज से जुड़ा नहीं था। इन दोनों के बीच मैच का प्रमुख कारण ही फैंस को अच्छी कहानी और एंटरटेनमेंट प्रदान करना था। इसकी वजह से डेनियल ब्रायन के लुक और किरदार में बदलाव आया है। इस कहानी में फैंस का ध्यान इस बात पर ज्यादा है कि शो के बाद क्या होगा, ना कि कौन ये मैच जीतने वाला है।

ये भी पढ़ें: 4 WWE रैसलर्स जिनकी छाती की बनावट में रैसलिंग के दौरान आया अजीबोगरीब बदलाव

#1 डेनियल ब्रायन को इस समय एक हार से कोई नुकसान नहीं होगा

हार से कोई नुकसान नहीं 
हार से कोई नुकसान नहीं

डेनियल ब्रायन ने अपने करियर में कई रेसलर्स को बेहतर मौके दिए हैं और अगर इस आधार पर ये माना जाए कि वो ब्रे को जीत देकर उनके करियर और किरदार को फायदा पहुचाएंगे तो ये कोई गलत बात नहीं होगी। ब्रे वायट के किरदार का रेसलमेनिया में एक अहम योगदान होगा इसलिए उनका क्लियर तरीके से जीतना जरूरी है जबकि डेनियल कई अन्य रेसलर्स से भी लड़ सकते हैं।

Quick Links