5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जल्द ही निकाला जा सकता है

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

पिछले 2 साल WWE के लिए किसी भी तरीके से ठीक नहीं गुजरे हैं। पहले व्यूअरशिप में लगातार गिरावट हो रही थी फिर साल 2019 की शुरुआत से ही सुपरस्टार्स द्वारा रिलीज़ की मांग बढ़ने लगी थी। द रिवाइवल से लेकर ल्यूक हार्पर ने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से भी साफ इंकार कर दिया था।

अब साल 2019 के अंतिम दौर में WWE ने सिनकारा, ल्यूक हार्पर और द एस्सेंशन (विक्टर और कॉनर) को रिलीज़ कर दिया है। इन 4 सुपरस्टार्स के जाने के बाद भी WWE रोस्टर फिलहाल उम्मीद से ज्यादा भरा हुआ है और इसी कारण रिलीज़ किए जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में कई और नाम भी जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

अगर विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को ज्यादा परेशानियों से दूर रहना है तो उन्हें मजबूरन सुपरस्टार्स की संख्या को कम करना ही होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे 5 नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें WWE जल्द ही रिलीज़ कर सकती है।

# डैना ब्रूक

डैना ब्रूक
डैना ब्रूक

डैना ब्रूक मौजूदा WWE रोस्टर के विमेंस डिवीजन में सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। अब इसे उनकी खराब किस्मत कहना भी काफी हद तक सही है क्योंकि उन्हें आज तक खुद को साबित करने का मौका ही नहीं मिल पाया है।

पिछले कुछ सप्ताह से वो बतिस्ता के साथ डेटिंग की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, मगर इससे उन्हें रिंग में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह तय नहीं है।

वैसे भी WWE फिलहाल बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बेली से अलग किसी के बारे में नहीं सोच रही है। इसलिए डैना ब्रूक के लिए फिलहाल WWE में कोई जगह नहीं है लेकिन हम आशा करते हैं कि उन्हें आने वाले समय में अपने करियर में सफलता मिलेगी।

# प्रिमो और एपिको कोलन

प्रिमो और एपिको कोलन
प्रिमो और एपिको कोलन

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि प्रिमो और एपिको अभी भी WWE का हिस्सा हैं। दोनों साल 2011 से WWE में एक-दूसरे के पार्टनर होने की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वो आज भी वहीं हैं जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी।

यह बेहद शर्मनाक बात है कि प्रिमो ने पिछले 2 साल में केवल 6 मुकाबले लड़े हैं, वहीं एपिको केवल 3 मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि WWE के पास अब इन दोनों के लिए कुछ नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए

# टैमिना

टमिना स्नूका
टमिना स्नूका

लैजेंड रेसलर जिमी स्नूका की बेटी होने के कारण टैमिना को WWE में आने का मौका मिला था लेकिन समय के साथ खुद को ना बदल पाने की काबिलियत ना होने के कारण उन्हें अपने रेसलिंग करियर में संघर्ष करना पड़ रहा है।

यहाँ तक कि WWE ने उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स के सहारे पुश देने की कोशिश भी की है लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम ही रही हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए WWE संभव ही उन्हें रिलीज़ करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकेगी।

# नो वे होज़े

नो वे होज़े
नो वे होज़े

रेसलमेनिया 34 के बाद अगली ही रॉ में नो वे होज़े का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था लेकिन पिछले 2 साल उनके लिए कैसे गुजरे उन्हें पता ही नहीं चला। इसी बीच उन्हें मिड-कार्ड डिवीजन में जगह बनाने का मौका भी मिला लेकिन वो ऐसा करने में भी सफल नहीं हो पाए हैं।

रिंग में मुकाबले तो दूर अब उन्हें ऑन-स्क्रीन आने का भी मौका नहीं मिल रहा है। सच्चाई यही है कि वो एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस और रिकोशे जैसे एलीट स्तर के इन रिंग परफ़ॉर्मर्स की बराबरी करने में फिलहाल सक्षम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: सेड्रिक एलेक्जेंडर के बारे में 5 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

# टाइटस ओ'नील

टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील

टाइटस ओ'नील पिछले एक दशक से WWE का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं लेकिन डैरेन यंग के रिलीज़ होने के बाद वो कुछ खास करने में सफल नहीं हो पाए हैं। टाइटस वर्ल्डवाइड (टाइटस ओ'नील और अपोलो क्रूज़) ज़रूर एक समय सफल होती दिख रही थी लेकिन इससे पहले वो चैंपियन बन पाते WWE ने उन्हें अलग कर दिया।

अब बढ़ती उम्र और औसत इन रिंग स्किल्स के साथ वो दूसरी बड़े सुपरस्टार्स को चुनौती देने में सक्षम नहीं हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि विंस मैकमैहन उन्हें रिलीज़ कर सकते हैं।