5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
ब्रे वायट (द फीन्ड) ने जब से अपने अपने किरदार में बदलाव किया है तबसे वो फैंस के काफी ज्यादा पसंदीदा रेसलर बन गए हैं। वो इस समय द फीन्ड के किरदार में नजर आ रहें हैं और वो लगातार अपने काम से सबको हैरान कर रहें हैं।
कैरेक्टर में आए बदलाव के बाद वो इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक बन गए हैं। उन्होंने हाल में ही कर्ट एंगल, मिक फोली और केन जैसे बड़े स्टार्स में हमला किया हैं। तो आइये जानते उन 5 स्टार्स के बारें जो ब्रे वायट का डर खत्म कर सकते हैं:
#5 रोमन रेंस
रोमन रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े फेस हैं, वहीं ब्रे वायट सबसे बड़े हील के रूप में सामने आए हैं। कोई शक नहीं है कि ये दोनों स्टार्स आने वाले समय में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। रोमन रेंस इस समय मिड-कार्ड में नजर आ रहें हैं। जिसमें वो इस समय रोवन के साथ फ्यूड में शामिल हैं। मगर इस फ्यूड के खत्म होने के बाद विंस एक बार फिर से कंपनी के गोल्डन बॉय को जरूर मेन इवेंट सीन में देखना चाहेंगे।
अगर ये दोनों ही स्टार फ्यूड में शामिल होते हैं तो कंपनी की रेटिंग को काफी ज्यादा फायदा होगा। इस दौरान रोमन रेंस ब्रे को हराकर उनका डर भी खत्म कर सकते हैं। ये दोनों इससे पहले 2015 एक दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमे रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल मुकाबले में जीत हासिल कर इस फ्यूड में जीत हासिल की थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं