WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच (Triple H) का जीत और हार का रिकॉर्ड कंपनी में काफी बेहतरीन है। वह 14 बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और कंपनी के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। दो दशक से अधिक का समय कंपनी में बिता चुके ट्रिपल एच ने काफी अधिक सफलता हासिल की है और कंपनी की रीढ़ बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जबरदस्त अंदाज में आ रहे हैं नजर
इतना बड़ा नाम होने के बावजूद कई बार ऐसे मौके भी आए हैं जब ट्रिपल एच को काफी कम मशहूर WWE रेसलर्स ने हराया है। ट्रिपल एच के खिलाफ जीत हासिल करने वाले कई सुपरस्टार्स के नाम काफी सरप्राइजिंग हैं। एक नजर उन 5 सरप्राइजिंग नामों पर जिन्होंने ट्रिपल एच के खिलाफ जीत हासिल की है।
#5 कर्टिस एक्सल ने ट्रिपल एच को हराया (WWE RAW 10 जून, 2013)
2013 तक ट्रिपल एच अपने रिंग करियर से सेमी-रिटायरमेंट लेने के करीब पहुंच गए थे। WWE एक्सीक्यूटिव और रिंग में परफॉर्मर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को वह अच्छे से बैलेंस कर रहे थे। वह केवल बड़ी पीपीवी पर ही रेसलिंग कर रहे थे। Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद ट्रिपल एच ने 2013 में Raw में फाइट की थी।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में रोमन रेंस के ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कर्टिल एक्सल का सामना किया था। मैच के दौरान ट्रिपल रिंग के बाहर ही कन्कशन का शिकार होकर गिर पड़े थे और मैच नो-कॉन्टेस्ट हो गया था। कुछ हफ्तों बाद मेडिकली क्लियर होने के बाद उन्होंने दोबारा कर्टिस एक्सल का सामना किया।
मैच शुरु होने से पहले ही WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने घोषणा की कि एक्सल ने डिस्क्वालिफिकेशन से मैच जीत लिया है। ट्रिपल एच के कहने पर मैच दोबारा शुरु कराया गया, लेकिन एक बार फिर मैकमैहन ने वहां आकर एक्सल को फोरफिट के जरिए जीत दिला दी। इस प्रकार एक्सल ने ट्रिपल एच के खिलाफ दो जीत हासिल कर ली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।