रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, उन्होंने अभी तक अपने करियर में खुद को साबित किया है और निश्चित ही वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर भी हैं। WWE में अपने करियर की शुरुआत शील्ड के मेंबर के तौर पर करने वाले रोमन रेंस ने सिंगल सुपरस्टार के तौर पर काफी सफलता देखी है। रोमन रेंस ने 18 नवंबर 2012 को मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और उन्हें अब 8 साल हो गए हैं।
अभी तक रोमन रेंस इस बिजनेस में रहते हुए कई कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। वो रेसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराने वाले दो सुपरस्टार्स में शामिल हैं। इसके अलावा वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं। वो WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप सभी टाइटल जीते हैं।
यह भी पढ़ें- Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा
हालांकि इतने शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद अभी भी WWE बहुत सी ऐसी चीजें है, जोकि रोमन रेंस अपने करियर में अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं। आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस अपने करियर में क्या हासिल नहीं कर पाए हैं:
# रोमन रेंस कभी भी डबल चैंपियन नहीं रहे हैं
WWE को हाल के समय में देखा हो तो डबल चैंपियन का काफी ट्रैंड रहा है। बेली और साशा बैंक्स हाल ही में दो चैंपियनशिप के साथ डबल चैंपियन रही हैं। हालांकि रोमन रेंस अपने करियर में यह कभी भी नहीं बन पाए हैं।
बिग डॉग ने अपने करियर में दोनों वर्ल्ड टाइटल और मिड कार्ड चैंपियनशिप को जीता है। वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। हालांकि रोमन रेंस कभी भी एक साथ दो चैंपियनशिप को कभी होल्ड नहीं कर पाए हैं। उनकी तुलना में सैथ रॉलिंस एक साथ यूनिवर्सल और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि जिस किरदार में वो इस समय नजर आ रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि वो जल्द ही डबल चैंपियन बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SummerSlam में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले 8 सुपरस्टार्स अब कहां हैं?