ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समय रोस्टर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। स्ट्रोमैन ने हाल ही में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया है। इससे कुछ महीने पहले उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से स्ट्रोमैन काफी खुश है इसका कारण है केविन ओवंस। पिछले कुछ हफ्तों से केविन ओवंस और स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल को स्टोरी आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस की अच्छे से पिटाई की थी और उन्हें लैडर के ऊपर से फेंक दिया था। इसके अलावा पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में भी स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस की पिटाई की थी। इन सारी चीजों को देखते हुए भविष्य में हमें स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी कड़ी में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हमें स्ट्रोमैन और केविन ओवंस की फिउड में देखने को मिल सकती है।
मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट लेकर भाग जाएं केविन ओवंस
अभी तक जिस हिसाब से ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच फिउड हुई है उससे ये दोनों सुपरस्टार्स चूहे और बिल्ली की तरह से एक दूसरे का पीछा कर रहे हैं। यह काफी शानदार होगा अगर केविन ओवंस और स्ट्रोमैन के मुकाबले के दौरान केविन ओवंस मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट लेकर भाग जाए। इसके बाद यह देखना और दिलचस्प होगा कि कैसे स्ट्रोमैन कॉन्ट्रैक्ट को वापस लाने के लिए केविन से मुकाबला करते हैं।
स्टील केज मैच
ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच स्टील केज की शर्त काफी दिलचस्प हो सकती है। हालांकि इस मुकाबले में स्ट्रोमैन काफी हावी हो सकते हैं बावजूद इसके केविन ओवंस, स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस मुकाबले में स्ट्रोमैन के बिना पिनफॉल और सबमिशन के जरिए केविन ओवंस को हराने को मौका होगा। निश्चित रुप से यह एक शानदार मुकाबला होगा।
स्ट्रोमैन पर जुर्माना लगाएं स्टैफनी मैकमैहन
पिछले कुछ हफ्तों में रॉ के एपिसोड में हमने देखा कि कई सुपरस्टार्स को सजा दी गई। कर्ट एंगल ने रोंडा राउजी को मनी इन द बैंक के बाद हुई रॉ में उनके खराब बर्ताव के कारण सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड पर कर्ट एंगल ने बेली को उनके गुस्से को शांत करने के लिए काउंसलिंग सेशन में हिस्सा लेने को कहा और बेली ऐसा करने में फेल होती हैं तो उन्हें फायर कर दिया जाएगा। जैसा की हम जानते हैं कि स्ट्रोमैन केविन ओंवस को बुरी तरह से पीट चुके हैं और अगर मुकाबले के दौरान ऐसा फिर होता है तो स्टेफनी उनपर सजा के रूप में जुर्माना लगाएं।
मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए स्ट्रोमैन को चैलेंज करें केविन ओवंस
केविन ओवंस के लिए स्ट्रोमैन से बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह स्ट्रोमैन को मुकाबले में हरा दें। इसके अलावा वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए स्ट्रोमैन को चैलेंज कर सकते हैं। इसके अलावा केविन ओवंस इसमें स्टेफनी की मदद ले सकते हैं। खैर ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इनका मुकाबला फैंस को कब देखने को मिलेगा।
स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस कैश करने के समय दखल दें केविन ओवंस
हमारे ख्याल से केविन ओवंस का स्ट्रोमैन से बदला लेने का ये सबसे अच्छा तरीका है कि जब ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक कैश करें तो केविन ओवंस यहां पर दखल दें। अगर केविन ओवंस और स्ट्रोमैन वन ऑन वन में मुकाबले में शामिल होते हैं तो केविन ओवंस के लिए मुकाबला जीतना काफी मुश्किल होगा। लेखक: पुनीत कनूगा, अनुवादक: अंकित कुमार