5 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में इस दौर के बिग शो बन चुके हैं

बिग शो vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
बिग शो vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

पिछले कुछ सालों में डब्लू डब्लू ई (WWE) लगातार MMA और UFC फाइटर्स को अपने साथ जोड़ती आई है। इन दिनों ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच दुश्मनी चरम पर है और दुनिया भर के रेसलिंग फैंस क्राउन ज्वेल में होने वाले इस मैच पर नजर बनाए हुए हैं।

लैसनर बनाम वैलासकेज़ ही अकेला ऐसा मुकाबला नहीं है जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैजेंड प्रोफेशनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी भी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं हैं।

इस आर्टिकल में हम स्ट्रोमैन की तुलना बिग शो से कर रहे हैं जो काफी सालों से WWE के साथ जुड़े रहे हैं। द मॉन्स्टर अमंग मेन का बॉडी साइज़ लगभग-लगभग बिग शो के ही समान है। तो आइए ऐसे 5 कारणों पर नजर डालते हैं जो बताते हैं कि WWE ब्रॉन को उसी तरह बुक कर रही है जिस तरह उन्होंने बिग शो को बुक किया था।

यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने की 5 बड़ी वजह

# दोनों आदर्श टीम प्लेयर रहे हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो

समय-समय पर हैवीवेट सुपरस्टार्स खुद को और साथ-साथ दूसरे सुपरस्टार्स को मुसीबत से बाहर निकालने का काम करते रहे हैं। जैसे बिग शो तब-तब WWE रिंग में नजर आते रहे हैं जब-जब रे मिस्टीरियो और द मिज़ जैसे सुपरस्टार्स को पुश मिलने में दिक्कत आ रही हो।

इसी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन भी फिन बैलर, रिकोशे और यहां तक कि सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं। यही नहीं बल्कि ये दोनों सर्वाइवर सीरीज में भी लगातार अपने-अपने ब्रांड के लिए अहम भूमिका निभाते आए हैं। खास बात यह रही कि इन दोनों को ही सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# KO पंच

KO पंच
KO पंच

पिछले कई सालों से हम देखते आ रहे हैं कि हैवीवेट सुपरस्टार्स के मूव्स काफी हद तक एक-दूसरे से मेल खाते रहे हैं। फिर चाहे हम चोकस्लैम की बात करें या फिर पावरस्लैम की। KO पंच सालों से बिग शो का सिग्नेचर मूव रहा है जिसे पहली बार उन्होंने रेसलमेनिया 24 में फ्लॉयड मेवेदर के खिलाफ प्रयोग किया था।

2019 हैल इन ए सैल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी एजे स्टाइल्स को कुछ इसी तरह का पंच लगाया था। अब तो उनका सामना प्रोफेशनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी से हो रहा है इसलिए उन्हें क्राउन ज्वेल में इन्हीं पंच का ज्यादा इस्तेमाल करना होगा।

मूव्स में समानता दर्शाती है कि विंस मैकमैहन, द मॉन्स्टर अमंग मेन को उसी राह पर ले जाना चाहते हैं जिस राह पर बिग शो चलते आए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुई बड़ी गलती

# सेलिब्रिटी एथलीट्स के साथ फाइट

बिग शो vs फ्लॉयड मेवेदर
बिग शो vs फ्लॉयड मेवेदर

WWE में चली आ रही पुरानी परम्पराओं में से एक यह रही है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी होने के बावजूद ज्यादा व्यूअरशिप बटोरने के लिए सेलिब्रिटी एथलीट्स का सहारा लेती रही है। फिर चाहे हम रोंडा राउजी की बात करें या फिर केन वैलासकेज़ की।

जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि यह पुरानी परंपरा रही है क्योंकि रेसलमेनिया 21 में बिग शो सूमो ग्रैंड चैंपियन अकेबोनो का सामना कर चुके हैं जिससे WWE जापानी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच सके। वहीं रेसलमेनिया में उनका सामना फ्लॉयड मेवेदर से हो चुका है।

अब बिग शो WWE में फुल-टाइम सुपरस्टार की भूमिका नहीं निभा रहे हैं इसलिए यह पदभार अब स्ट्रोमैन के कंधों पर आ गया है। अब सेलिब्रिटी एथलीट टायसन फ्यूरी हैं जिनसे द मॉन्स्टर अमंग मेन WWE रिंग में क्राउन ज्वेल में भिड़ने वाले हैं।

# दूसरे सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देने का मोहरा बनाया गया

बिग शो vs डेनियल ब्रायन
बिग शो vs डेनियल ब्रायन

यह WWE में एक कड़वी सच्चाई रही है कि हैवीवेट सुपरस्टार्स को अन्य रेसलर्स को पुश देने का मोहरा बनाया जाता रहा है। बिग शो की ही बात कर लें तो उन्होंने ब्रॉक लैसनर, शेमस, ऐज, रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और यहां तक कि जॉन सीना को पुश मिलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इन दिनों बिग शो वाले किरदार में ब्रॉन स्ट्रोमैन ढले हुए हैं क्योंकि वो थोड़े ही समय में कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। उन्होंने भी अपने करियर में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के पुश में अहम योगदान दिया है।

दुखद बात यह रही है कि ब्रॉन अभी तक कोई वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए हैं लेकिन बिग शो जरुर 4 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों स्मैकडाउन के लिए पहले नंबर पर चुके है रोमन रेंस

# बड़े मैचों में लगातार हार मिलती आई हैं

लगातार बड़े मैचों में हार मिलती रही हैं
लगातार बड़े मैचों में हार मिलती रही हैं

बिग शो WWE में उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक रहे हैं जो आसानी से अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में धूल चटा सकते थे। उसी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी यही स्थिति रही है क्योंकि उनकी फिटनेस और बॉडी साइज़ उन्हें दूसरे रेसलर्स के सामने कहीं अधिक ताकतवर सिद्ध करने के लिए काफी है।

इनके बीच बड़ी समानता यह रही है कि बड़े मैचों में अधिकतर मौकों पर इन्हें हार मिलती आई है। आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि द मॉन्स्टर अमंग मेन अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं और बिग शो ने भी अपने 2 दशक लंबे करियर में केवल 4 ही WWE वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।

अब तो स्ट्रोमैन को भी मेन रोस्टर डेब्यू किए 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है मगर इस दौरान उन्हें बड़े मैचों में हार मिली है।

यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच झड़प का आयडिया किसका था