5 बड़े बदलाव जो ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकते हैं 

ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया 36 के लिए अभी तक ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप मैच ही कंफर्म हुआ है। आपको याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर ने फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। यह काफी छोटा मैच था और ब्रॉक लैसनर ने मात्र कुछ सेकेंड्स के भीतर ही कोफी किंग्सटन को हराकर चैंपियनशिप उनसे जीत ली थी।

रेसलमेनिया से पहले लैसनर सुपर शोडाउन पीपीवी में रिकोशे के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि, यह बात सभी को पता है कि इस मैच में रिकोशे, बीस्ट इंकार्नेट को हरा नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों Wrestlemania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होना चाहिए

वहीं रेसलमेनिया में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है और संभावना है कि उस मैच में द स्कॉटिश साइकोपैथ, बीस्ट को हराकर WWE चैंपियन बनेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बदलावों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि मैकइंटायर के चैंपियन बनने के बाद WWE में देखने को मिल सकती है।

#5.चैंपियन हर हफ्ते रॉ में नजर आएगा

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह बड़े पीपीवी में ही अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हैं और ऐसा होने के कारण कई बार कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है।

अगर ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया में लैसनर को हराकर नए चैंपियन बनते हैं तो एक चैंपियन के रूप में हर हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। यही नहीं वह अपनी WWE चैंपियनशिप को किसी पीपीवी में डिफेंड करने के अलावा रॉ में भी डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस प्रकार वह रॉ के सबसे प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

4.ब्रॉक लैसनर नॉन-टाइटल फ्यूड में काम करेंगे

youtube-cover

कई फैंस का मानना है कि सुपर शोडाउन में लैसनर का मुकाबला रिकोशे से न कराकर बॉबी लैश्ले से कराना चाहिए था। इस मैच को कराने की काफी समय से बात चल रही है लेकिन अभी तक यह मैच हो नहीं पाया है।

हालांकि, ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले जैसे मैचों को किसी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। लैसनर खुद काफी बड़े नाम है और डेब्यू के बाद से ही उन्हें एक टॉप सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है।

संभावना है कि चैंपियनशिप हारने के बाद लैसनर, बॉबी लैश्ले, टायसन फ्यूरी और केन वैलासकेज जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में आ सकते हैं। वैसे भी अब WWE को एक पार्ट टाइम चैंपियन की जरूरत रह नहीं गई है।

#3. मिड कार्ड हील सुपरस्टार्स को मौका

youtube-cover

मिड कार्ड हील सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका न के बराबर मिलता है। सैथ रॉलिंंस भी जब चैंपियन थे तो उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और द फीन्ड जैस बड़े सुपरस्टार्स के साथ ही फ्यूड किया था।

अगर मैकइंटायर चैंपियन बनते हैं तो मिड कार्ड हील सुपरस्टार्स को WWE टाइटल पिक्चर में आने का मौका मिलेगा, साथ ही मैकइंटायर इन सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर उनका स्तर बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

#2. बेहतर मैच देखने को मिलेगा

youtube-cover

रॉयल रंबल पीपीवी जीतने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर के लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और दर्शक उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं। यही कारण है कि वह इतनी आसानी से फेस टर्न ले पाए हैं।

अगर बात करे लैसनर की तो उनके मैच काफी रोमांचक होते हैं लेकिन मैच में ज्यादातर लैसनर का ही दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन अगर मैकइंटायर चैंपियन बनते हैं तो हमें एक बार फिर से ऐसे मैच देखने को मिलेंगे जहां ड्रू मैकइंटायर को अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने में काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

#1.सैथ रॉलिंंस को WWE टाइटल पिक्चर में आने का मौका मिलेगा

youtube-cover

सैथ रॉलिंंस & मर्फी वर्तमान में रॉ टैग-टीम चैंपियन है और उन्हें इस वक्त WWE चैंपियनशिप पिक्चर से इसलिए दूर रखा गया है क्योंकि लैसनर की तरह वह भी एक हील सुपरस्टार हैं और WWE में काफी कम बार हील सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलता है।

लेकिन अगर ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो उनकी WWE चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी हो सकती है।