#2 वो क्रेग मैकग्रेगर को WWE में अभी नहीं चाहते
एक समय तक WWE और UFC में एक जबरदस्त जंग रही लेकिन बदलते वक्त के साथ डाना व्हाइट और विंस मैकमैहन अच्छे दोस्त बन गए जिसके बाद से ये कयास भी लगे कि शायद इन दोनों कम्पनियों के मालिक एक दूसरे संग मैच लड़ने वाले हैं। इस समय ब्रॉक UFC से WWE में आकर लड़ रहे हैं और रोंडा राउसी के भी आने की बातें हो रही हैं लेकिन विंस मैकग्रेगर को लेकर उतने उत्साहित नहीं है। ऐसा क्यों है, ये कहना मुश्किल है।
Edited by Staff Editor