#3 उन्हें क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवंस पसन्द नहीं आया
इस साल जब कम्पनी ने 365 नाम की एक सीरीज़ जारी की तो उसमें एक कहानी केविन ओवंस की भी आई लेकिन इसमें जो बात सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली थी, वो थी रैसलमेनिया पर क्रिस और केविन का मैच जिसके बाद ओवंस ने जाकर विंस से उनकी इस मैच पर राय लेनी चाही कि क्या मैच अच्छा था, तो विंस का जवाब था ना। अब अगर ये समझा जाए कि सिर्फ एक हां और ना से कितना बड़ा फर्क किसी रैसलर पर पड़ सकता है, तो ये एक अनुभव काफी है।
Edited by Staff Editor