#4 वो अब भी रिंग में धमाल कर सकते हैं
अब यहां ये बात देखने वाली है कि स्मैकडाउन के 18 साल लंबे इतिहास में ऐसा मौका नहीं आया है, जब WWE के मालिक रिंग में लहूलुहान पड़े हों, पर ये एक ऐसा मौका था जहां ऐसा हुआ। जब साल 2012 में सी एम पंक लगभग 1 साल तक WWE चैंपियन रहे तब उनसे लड़ने के लिए विन्स रिंग में उतरे थे। उसके बाद भी रोमन और ब्रॉक के हाथों मिली पिटाई केविन ओवंस द्वारा की गई पिटाई का मुकाबला नहीं कर सकती।
Edited by Staff Editor