WWE WrestleMania 36: 5 चीज़ें जो बेहतर हो सकती थी

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

पिछले 2 महीनों से COVID-19 महामारी के चलते डब्लू डब्लू ई (WWE) को अपने प्लांस में कई बड़े बदलाव करने पड़े थे। इसलिए ऐसा कहा जाने लगा था कि रेसलमेनिया 36 फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा लेकिन WWE ने उन सभी खबरों को झूठा साबित कर एक धमाकेदार शो फैंस के सामने प्रदर्शित किया है।

अंडरटेकर की उम्र के कारण उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बेहद कम थीं लेकिन उनका मैच कहीं ना कहीं रेसलमेनिया 36 के पहले दिन का सबसे शानदार मैच साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

लाइव ऑडियंस के ना होते हुए भी सभी सुपरस्टार्स ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश की और कुछ उसमें सफल भी साबित हुए। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी रहीं जो WWE द्वारा बेहतर तरीके से की जा सकती थीं।

# गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच की समयसीमा

गोल्डबर्ग वीएस ब्रॉन स्ट्रोमैन
गोल्डबर्ग वीएस ब्रॉन स्ट्रोमैन

आपको याद दिला दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रोमन रेंस ने आखिरी मोमेंट पर रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस ले लिया था। इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका मिला।

स्ट्रोमैन की जीत पूर्णतः सही फैसला है लेकिन इस मैच में जो गलत चीज रही वो थी इसकी समयसीमा है। मैच केवल 130 सेकेंड्स तक ही जारी रह सका।

ये गौर करने वाली बात है कि गोल्डबर्ग के पिछले कुछ मैचों की समयसीमा काफी कम रही है और इस साल रेसलमेनिया में भी वही हुआ है। बेहतर होता अगर इसकी समयसीमा कम से कम 5 मिनट होती जिससे और भी बेहतर एक्शन देखने को मिल सकता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# मुकाबलों में बदलाव की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी

स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच
स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच

कोरोना वायरस के चलते ही WWE को रोमन रेंस, एंड्राडे, रे मिस्टीरियो, द मिज़ और डैना ब्रूक जैसे बड़े सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया 36 से दूर रखना पड़ा है।

WWE ने आखिरी मोमेंट पर पहले रोमन की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को दी और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में से द मिज़ का हटना भी उन लोगों के लिए परेशान करने वाला लम्हा रहा जो WWE की अफवाहों को करीब से फॉलो नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 चीजें जो WWE ने रेसलमेनिया 36 के पहले दिन इशारों-इशारों में बताईं

# इलायस और किंग कॉर्बिन के मैच का फिनिश

इलायस vs किंग कॉर्बिन
इलायस vs किंग कॉर्बिन

पहले तो इलायस और किंग कॉर्बिन के मैच को रेसलमेनिया मैच कार्ड में जोड़े जाने पर ही काफी सवाल खड़े हो चले थे। इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि इनके बीच एक अच्छा मैच लड़ा गया और लाइव क्राउड होता तो इनके मैच को मिलने वाला रिस्पॉन्स वाकई में एक यादगार लम्हा बन जाता।

इस मैच की सबसे खराब बात ये रही कि आखिरी में इलायस ने जल्दबाज़ी में कॉर्बिन को रोल किया था। इससे ऐसा पता ही नहीं चला कि WWE किसे ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रही थी।

# बैकी लिंच vs शायना बैज़लर का फिनिश

बैकी लिंच
बैकी लिंच

रेसलमेनिया 36 के मैच कार्ड में शामिल ये एक ऐसा मैच था जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थी और अधिकतर लोगों का मानना था कि बैज़लर नई रॉ विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं।

इस मैच का सबसे खराब पहलू इसका फिनिश रहा और ये कुछ वैसा ही रहा जैसे रेसलमेनिया 35 में बैकी ने रोंडा राउजी को पिन किया था। बैकी पिछले एक साल से चैंपियन बनी हुई हैं तो क्या वो एक क्लीन जीत की हकदार नहीं थीं।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर की जीत के 5 बड़े कारण

# स्टोरीलाइंस को समाप्त नहीं किया गया

अंडरटेकर
अंडरटेकर

ऐसा माना जाता है कि रेसलमेनिया के बाद WWE का एक नया सीजन शुरू होता है लेकिन इस बार अधिकतर मैचों को ऐसे अंदाज में फिनिश किया गया जो दर्शाती हैं कि ये स्टोरीलाइंस आगे भी जारी रहने वाली हैं।

केविन ओवेंस और अंडरटेकर ऐसे 2 सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने अपना बदला पूरा किया है लेकिन बाकी सभी मुकाबलों के फिनिश ऐसे रहे जिनसे साफ पता चलता है कि उनके बीच आने वाले महीनों में और भी कई मैच होने वाले हैं।