5 चीजे़ं जो WWE ने ड्रू मैकइंटायर को फैंस के बीच फेमस करने के लिए की

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

डब्लू डब्लू ई(WWE) में ड्रू मैकइंटायर के करियर के दो पक्ष देखने को मिले हैं। एक पक्ष में उन्होंने WWE में अपने दमदार परफॉर्मेंस से दबदबा स्थापित किया है, वहीं दूसरा पक्ष सालों पहले देखने को मिला था जहां वह WWE में अपना करियर बनाने के लिए जूझ रहे थे और इसमें असफल रहने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि मैकइंटायर का रॉयल रंबल मैच जीतना यह दर्शाता है कि जिस सुपरस्टार को कभी कंपनी ने रिजेक्ट किया था वह आज एक बड़ा सुपरस्टार बन चुका है। इसके अलावा WWE ने धीरे-धीरे उन्हें कंपनी का टॉप बेबीफेस बना दिया और इस वक़्त सारे फैंस ड्रू मैकइंटायर के साथ हैं।

यह भी पढ़े: 5 धमाकेदार मुकाबले जो Super ShowDown 2020 में देखने को मिल सकते हैं

क्रिएटिव टीम के लिए यह करना आसान नहीं था और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जिसका इस्तेमाल WWE ने ड्रू मैकइंटायर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए किया।

#5 उन्हें टाइटल पिक्चर से दूर रखा

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

जब ड्रू मैकइंटायर ने WWE में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान मेन रोस्टर में वापसी की तो ऐसा लगा की वह रॉ में दबदबा बनाने आए हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। और, पहले तो उनकी डॉल्फ़ जिगलर के साथ टीम बनाई गई और इसके बाद उन्हें शेन मैकमैहन का एक तरह से बॉडीगार्ड बना दिया गया ।

जब मैकइंटायर ने जब अपने बेहतरीन इन-रिंग एक्शन और शानदार माइक-वर्क से दर्शकों को रूबरू कराया तो फैंस को लगा कि उन्हें टाइटल पिक्चर में होना चाहिए। जल्द ही जब मैकइंटायर ने चोट से उबरकर दोबारा वापसी की तो उन्हें फैंस से काफी सपोर्ट मिलने लगा और यहां तक कि रैंडी ऑर्टन & एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्हें दर्शकों से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 उनकी एंटी-हीरो पर्सनालिटी

द स्कॉटिश साइकोपैथ
द स्कॉटिश साइकोपैथ

भले ही मैकइंटायर बेबीफेस बनने की ओर अग्रसर हो लेकिन अभी भी उनकी पर्सनालिटी एक एंटी-हीरो की है और इसी चीज ने उन्हें दर्शकों से जुड़ने में मदद की। यही नहीं उन्होंने किसी और के जरिए दर्शकों से बात करने के बजाए खुद ही दर्शकों से बात करने का फैसला किया और दर्शकों को भी उनका यह नया अंदाज पसंद आया।

यहीं नहीं वह अपना मूव क्लेमोर किक देने से पहले सिग्नेचर काउंटडाउन करने लगे और इस चीज ने उन्हें दर्शकों के बीच में और भी लोकप्रिय कर दिया।

#3 जबरदस्त जीत

मैकइंटायर
मैकइंटायर

मैकइंटायर के लिए 'रोड टू रेसलमेनिया' की शुरुआत बाकी सुपरस्टार्स से काफी अलग रही। जहां रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में व्यस्त थे, वहीं द स्कॉटिश साइकोपैथ, अकीरा टोजावा और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ छोटे-छोटे मैच में अपने डोमिनेंट परफॉर्मेंस के जरिए वह दर्शकों के बीच अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रहे। इन मैचों में दबदबे वाली जीत ने मैकइंटायर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने में मदद की।

#2 लैसनर को लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखना

WWE यूनिवर्स
WWE यूनिवर्स

ब्रॉक लैसनर पिछले 3 सालों में ज्यादार वक़्त WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, कुछ मौकों पर उन्होंने टाइटल तो गंवाई लेकिन उन्होंने इसे वापस जीत लिया। ब्रॉक एक पार्ट-टाइमर होने के बावजूद भी चैंपियन बने हुए हैं और यहीं चीज दर्शकों को पसंद नहीं आती और वह चाहते हैं कि एक डिजर्विंग सुपरस्टार उनसे टाइटल जीत ले।

इसलिए MWE ने द स्कॉटिश साइकोपैथ का सामना बीस्ट इंकार्नेट से कराने से सोचा ताकि बीस्ट के खिलाफ फ्यूड में दर्शक मैकइंटायर को पसंद करने लगे।

#1 मैकइंटायर को रॉयल रंबल मैच जिताना

2020 रॉयल रंबल
2020 रॉयल रंबल

रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर ने जिस तरह एक के बाद एक सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से यह मैच जीत जाएंगे लेकिन इसके बाद रिंग में मैकइंटायर ने जब रिकोशे के मदद से लैसनर को एलिमिनेट कर दिया तो दर्शक ख़ुशी से पागल हो गए। इसके बाद रॉयल रंबल मैच जीतकर स्कॉटिश साइकोपैथ दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हो गए।