इस साल के एक्सट्रीम रुल्स ने सबको प्रभावित किया। जिस तरह के मुक़ाबले थे और साथ ही में इस पे पर व्यू में काफी कुछ दांव पर भी था।एक्सट्रीम रुल्स उसपर खरा भी उतरा। इस वजह से अब आने वाले पे पर व्यू पर इसे आगे बढ़ाने की चुनौती होगी। एक्सट्रीम रुल्स इस साल सैथ रोलिन्स की धमाकेदार वापसी के लिए जाना जाएगा, जोकि उम्मीद से पहले ही फिट होकर वापिस आ गए। इसी के साथ ड़ाना ब्रूक का शार्लेट के साथ जोड़ी बनाना, रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच बेहतरीन मैच, रुसेव का कलिस्टो को बुरी तरीके से हराना और बिग कैश का अपने आप को साबित करना भी हमे इस पे पर व्यू में देखने को मिला। 5 ऐसी बातें जो WWE को करनी चाहिए एक्सट्रीम रुल्स को पछाड़ने के लिए 1- डीवाज़ के लिए एमआइटीबी मैच WWE के लिए अगला पे पर व्यू हैं मनी इन द बैंक। अगर एमआइटीबी में वुमेन के लिए भी लैडर मैच रखा जाए तो यह काफी अलग साबित होगा। डीवाज़ में इस समय काफी सिंगल वुमेन है, जिनमे काफी प्रतिभा है और अगर इसपे बात बनती है तो यह एक्सट्रीम रुल्स को पछाड़ने के लिए काफी बड़ा कदम होगा। सुपरस्टार्स के लिए कांट्रैक्ट कैश इन करना हमेशा खास रहता है,क्या पता विमेन्स डिवीजन के लिए यह कदम एतिहासिक साबित हो हो जाए। 2- ब्रांड स्पिल्ट की घोषण WWE में ब्रांड स्पिल्ट का होना कोई राज़ नहीं हैं। जुलाई में स्मैकडाउन का लाइव आना तय है और मैकमैहन का ड्राफ्ट सिस्टम लाना तय हैं। जिसमे पहले की तरह कोई भी सुपरस्टार किसी भी एक ही इवेंट मे लड़ेगा या तो रॉ में स्मैकडाउन में। इससे WWE और सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। खासकर स्टोरी राइटर्स के लिए जो रॉ और स्मैकडाउन के लिए लंबी टाइमलाइन सेट कर सकते हैं। WWE किसी भी पे पर व्यू के अगले दिन रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स को एक ड्राफ्ट के हिसाब से लड़वाए या अलग अलग सेगमेंट में। 3- साशा बैंकस का समरस्लैम में चैम्पियन बनना इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि विमेन्स चैंपियनशिप के लिए अगले दावेदार के रूप में साशा बैंकस को उतारा जा सकता है। साशा चोट के कारण बाहर थी लेकिन अब वो वापिस आ जाएंगी हैं तो उनका चैम्पियन बनना तय हैं और शार्लेट का चैम्पियन के रूप में WWE में गिने चुने दिन रह गए हैं। डीवाज़ चैम्पियन को एक विलन के रूप में दिखाया जा रहा है, खासकर जिस तरह उन्होने अपने पिता के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिये थे। वो WWE की कंसिस्टेंट डीवाज़ में से है, जिन्होंने पिछले 11 पे पर व्यू से अपनी चैंपियनशिप कायम रखी है। अगर सब सहीं रहा तो साशा का टाइटल जीतना किसी शो स्टीलर से कम नहीं होगा। 4- लैडर मैच एमआइटीबी लेडर मैच हमेशा ही काफी ही खास होता है और इसका रोमांच भी दुगना होता हैं। अब इस कांट्रैक्ट जीतने का यहीं मतलब है जो पहले कभी इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतने का होता था। इससे जीतने का मतलब अपने फ्यूचर की तरफ आग बढ्ना। इस साल मनी इन द बैंक में ओवंस, सिजेरो, जेन, एम्ब्रोस, जेरिको और डेल रियो ने क्वालीफाई किया हैं और अभी भी भी एक जगह खाली हैं। अगर इस बार डेल रियो या क्रिस जेरिकों के अलावा कोई और सुपरस्टार जीता है तो यह फ्युचर के लिए काफी अच्छा होगा। 5- ट्रिपल एच की वापसी ट्रिपल एच रैस्लमेनिया में रेंस से मिली हार के बाद नज़र नहीं आए हैं। द गेम और शेन मैक्कमहन के बीच टकराव की उम्मीद हैं। इनका वापिस आना तय है। पावर की जंग जारी रहने की उम्मीद है और यह भी कयास लगाए जा रहे है कि इनका सामना समरस्लैम में शेन मैक्कमहन से होगा। हंटर सैथ के साथ भी जोड़ी बना सकते हैं। यह सब तो इनके वापिस आने पर ही पता चलेगा। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता