WWE के लिए अगला पे पर व्यू हैं मनी इन द बैंक। अगर एमआइटीबी में वुमेन के लिए भी लैडर मैच रखा जाए तो यह काफी अलग साबित होगा। डीवाज़ में इस समय काफी सिंगल वुमेन है, जिनमे काफी प्रतिभा है और अगर इसपे बात बनती है तो यह एक्सट्रीम रुल्स को पछाड़ने के लिए काफी बड़ा कदम होगा। सुपरस्टार्स के लिए कांट्रैक्ट कैश इन करना हमेशा खास रहता है,क्या पता विमेन्स डिवीजन के लिए यह कदम एतिहासिक साबित हो हो जाए।
Edited by Staff Editor