जिंदर महल का रेसलिंग करियर काफी ज्यादा अलग रहा है। वह कुछ सालों में एक जॉबर से सीधा WWE चैंपियन बन गए थे। महल ने 2010 में डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, इसके बाद लगभग 1 दशक से वह कंपनी के साथ जुड़े हुए है।
बीच में वह कुछ समय इंडिपेंडेंट रेसलिंग में भी दिखाई दिए थे। जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह देसाई है और उनका जन्म 19 जुलाई 1986 को अल्बर्टा, कनाडा में हुआ था। 2011 में मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद उन्होंने खाली के साथ कुछ समय तक काम किया था और उसके बाद उन्होंने निरंतर एक जॉबर का रोल (किरदार) निभाया है।
2016 में महल ने जबरदस्त वापसी करने के बाद WWE चैंपियनशिप जीती और अभी वह चोटिल होने के कारण WWE के एक्शन से दूर है। हम बात करने वाले हैं जिंदर के बारे में 5 चीज़ों के बारे में जो आपको पता नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुए
#5 वह WWE के 50वें चैंपियन बने
जिंदर महल एक जॉबर थे लेकिन रेसलमेनिया 33 के बाद उनका कैरेक्टर पूरी तरह से बदल गया। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद उन्होंने 6 पैक चैलेंज मैच जीता और इसके बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच मिला। 21 मई को पेबैक में उन्होंने नए चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा।
शो में उन्होंने सबको चौंकाकर चैंपियनशिप जीत ली। इस टाइटल जीत के साथ ही वह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के 50वें वर्ल्ड चैंपियन बन गए। उस समय यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था और इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नो के दर्ज हो गया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 2014 में उनका रिलीज होना उनके लिए ही अच्छा साबित हुआ
WWE चैंपियन बनने के सालों पहले जिंदर महल को मैकइंटायर और हीथ स्लेटर के साथ एक टीम में डाल दिया गया था। कई सालों तक लोअर-कार्ड में रहने के बाद उन्हें 2014 में रिलीज कर दिया गया था। अगले दो सालों तक उन्होंने इंडीपेंडेंट रेसलिंग में काम किया था।
क्रिस जैरिको के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि WWE से जाने के बाद ही उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला। अगर वह 2014 में WWE से रिलीज नहीं होते तो शायद आज हमें वह WWE चैंपियन बनते हुए नहीं दिखते।
#3 महल के अंकल WWE में काम कर चुके हैं
जिंदर महल के अंकल गामा सिंह 1970 और 1980 के दशक के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक रह चुके हैं। उन्होंने कई सारी छोटी कंपनी में काम करने के बाद WWF में डेब्यू किया था।
गामा सिंह ने शुरुआत में जिंदर महल को रेसलिंग की थोड़ी ट्रेनिंग दी थी। फिलहाल गामा सिंह इम्पैक्ट रेसलिंग में 'देसी हिट स्क्वाड' नाम के टैग टीम के मैनेजर है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि गामा सिंह और जिंदर महल एक ही परिवार से हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने हॉलीवुड में छोटे किरदारों में काम किया है
#2 जिंदर महल के पास बिज़नेस डिग्री है
जिंदर महल को शुरुआती समय से ही रेसलिंग जगत में नाम कमाना था। वह एक फुल-टाइम रेसलर बनना चाहते थे, हालांकि उन्होंने बैकअप के लिए एक बिज़नेस की डिग्री भी ली है।
उनका मानना था कि अगर वह सफल नहीं हो पाते हैं तो उनके पास दूसरा अच्छा विकल्प रहेगा। महल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी से कम्युनिकेशन & कल्चर की डिग्री हासिल की। वह अपने स्कूल के दिनों में भी रेसलिंग किया करते थे।
#1 महल ने स्टेमपेड रेसलिंग में अपनी स्किल्स बढ़ाई
कनाडा ने रेसलिंग जगत को ऐज,क्रिश्चियन, क्रिस जैरिको, ट्रिश स्ट्रेटस और ब्रेट हार्ट जैसे बड़े सुपरस्टार्स दिए है। महल ने स्टूहार्ट द्वारा बनाई गई कनाडाई कंपनी स्टेमपेड रेसलिंग में काम करना शुरू किया।
उन्होंने वहां नटालिया, विक्टर और टाइसन किड आदि वर्तमान WWE सुपरस्टार्स के साथ ट्रेनिंग की। जिंदर महल ने वहां गामा सिंह जूनियर के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स भी जीते थे। हार्ट के प्रमोशन में सफलता हासिल करने के बाद वह WWE में आए।
ये भी पढ़ें:- इन 33 WWE सुपरस्टार्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वरुण धवन