ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) पिछले कुछ महीनों में डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं और वह रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर नए WWE चैंपियन बने। WWE ने मैकइंटायर को साल 2014 में रिलीज कर दिया था और आपको बता दें कि उस वक्त कंपनी में उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।
इसके बाद ट्रिपल एच (Triple h), मैकइंटायर को कंपनी में वापस लेकर आए और उन्हें NXT में भेज दिया। येलो ब्रांड में जाने के बाद मैकइंटायर NXT चैंपियन बने और इसके बाद जल्द ही मेन रोस्टर में उनका डेब्यू हुआ। हालांकि, WWE यूनिवर्स द स्कॉटिश साइकोपैथ को काफी फॉलो करती है और उन्हें मैकइंटायर के बारे में काफी बातें पता है, फिर भी कई ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में फैंस नहीं जानते।
यह भी पढ़े:5 चौंकाने वाली चीजें जो अगले हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है
इस आर्टिकल में हम ड्रू मैकइंटायर से जुड़े 5 ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस नहीं ही जानते होंगे।
5.ड्रू मैकइंटायर एक वक्त पर पूर्व WWE स्टार टायरन टेलर के साथ शादीशुदा थे
जब ड्रू मैकइंटायर ने अपने रेसलिंग में नया चेहरा थे, उस वक्त वह टायरन टेलर के साथ रिलेशनशिप में थे और यह जोड़ी साल 2010 में शादी के बंधन में बंधी थी। हालांकि, यह जोड़ी ज्यादा समय तक साथ नहीं रह सकी और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुई असल जिंदगी में घटना के कारण WWE ने टायरन को सस्पेंड करने के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया।
इस घटना के कुछ महीनों बाद ही इस जोड़ी ने घोषणा कर दी कि वे दोनो तलाक लेने जा रहे हैं।