कर्ट एंगल के बारे में 5 ऐसी बातें जो फैंस को होनी चाहिए पता

angle8-1485080344-800

WWE ने हाल ही में यह घोषणा की है कि कर्ट एंगल को इस बार हॉल ऑफ़ फेम में उनकी जगह दी जाएगी। उनको हॉल ऑफ़ फेम 2017 की क्लास में सम्मानित किया जाएगा। कर्ट एक पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और 5 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं जिसमें हम उनकी WCW चैंपियनशिप को नहीं शामिल कर रहे हैं। WWE वर्ल्ड टाइटल के अलावा वे पूर्व US चैंपियन, इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और हार्डकोर चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे क्रिस बेनोइट के साथ टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट भी जीता है। इसके बावजूद एंगल ने 2006 में कंपनी को छोड़ दिया था। बीमारी का कारण देते हुए उन्होंने यह किया फिर उसके कुछ महीने बाद वे TNA में नजर आए। भले ही एंगल दस साल से WWE से अलग हैं मगर जब भी किसी की वापसी की बात होती है तो दर्शकों के मन में कर्ट एंगल का ख़्याल जरूर आता है। एंगल की वापसी की अफवाह हम पिछले कुछ महीनो से सुन ही रहे थे और पिछले ही हफ्ते कर्ट एंगल की खबर सुनके WWE के दर्शकों को काफी ख़ुशी हुई है।


1 ) दो बार NCAA चैंपियन और नेशनल रेसलिंग हॉल ऑफ़ फेमर-

हम सबने सुना है कि ब्रॉक लेसनर NCAA डिवीज़न 1 के चैंपियन रह चुके हैं। मगर जो बात WWE हमें नहीं बताता है वह यह है कि कर्ट एंगल भी NCAA चैंपियन रह चुके हैं। बल्कि एंगल दो बार 1990 और 1992 में क्लैरिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वेनिया से चैंपियन रह चुके हैं । जैक स्वैगर और ब्रॉक लैसनर ने एक-एक बार NCAA चैंपियनशिप जीती हैं जबकि कर्ट ने यह काम दो बार किया है। NCAA और ओलंपिक में सफलता प्राप्त करने के बावजूद भी एंगल ने प्रो रेसलिंग की ओर अपना रुख किया। हालांकि उनके पुराने साथी जो रेसलिंग से थे, उन्होंने कर्ट को 16 साल पहले ही नेशनल रैसलिंग हॉल ऑफ़ फेम में जगह देकर सम्मानित कर दिया था और WWE को यह काम करने में 16 साल और लग गए। 2 ) अपनी सफलता का श्रेय अपने सख्त ट्रेनिंग से भरे कार्यकाल को देते हैं angle6-1485080399-800 कर्ट एंगल ने हमेशा से ही अपनी सफलता का श्रेय अपनी ट्रेनिंग को दिया है। एंगल जबरदस्त अंदाज में ट्रेनिंग करते थे। एंगल ने पहले भी कहा है कि ट्रेनिंग करके एग्जॉस्ट हो जाने के बाद वे और भी ज्यादा अच्छे से रैसलिंग करने में सफल होते हैं मुकाबले उसके जो वें 100 प्रतिशत ताजा हालात में कर पाते हैं। उनके दिन की शुरुआत होती है 6 मील दौड़ से जिसके बाद वे 40 हिल स्प्रिंट करते हैं और उसके बाद आधे घंटे तक रस्सी कूदते हैं। फिर लन्च के बाद वे तकनीक कसरत करते हैं। पूरी तरह से थकने के बाद वे शाम को हैवीवेट लिफ्टिंग और प्लायोमेट्रिक जम्प ट्रेनिंग करते हैं। आपको बता दें कि कर्ट एंगल महीने में सिर्फ डेड़ दिन की ही छुट्टी लेते हैं जिसमे वें कसरत नहीं करते हैं बाकी हर दिन वे इतनी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। 3) इनकी PPV स्ट्रीक angle9-1485080458-800 कर्ट एंगल ने प्रो रैसलिंग को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बनाया है और उनका और प्रो रैसलिंग का रिश्ता ऐसा है जैसे कि मछली और जल का होता है। यह बात जग जाहिर है कि कर्ट एंगल का शुरूआती साल अभी तक के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ है। जब बात रुकी के तौर पर शुरुआत की होती है तो केवल एजे स्टाइल्स जैसा नाम ही इनके टक्कर में आ सकता है। एंगल ने WWE में आकर शुरुआत के 11 महीनों में ही यूरोपियन चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग 2000 जीत लिया था। इसके अलावा इन्होंने WWE का सबसे बेस्ट टाइटल WWE चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है। 1999 में अपना डेब्यू करके उन्होंने आने वाले 47 में से 46 PPV में शिरकत की। उन्होंने सिर्फ एक PPV इन्साररेक्सशन को छोड़ा था जिसके बाद उनका रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लेसनर के साथ मैच था जिसके बाद उनको छुट्टी लेनी पड़ी थी ताकि उनको गले में लगी चोट ठीक हो पाए । 4) ब्रॉक के साथ उनके आयरन मैन मैच के एक दिन पहले ही कर्ट एंगल की बहन की मृत्यु हुई थी angle11-1485080707-800 कर्ट एंगल एक बीस्ट हैं। ना सिर्फ रिंग में शारीरिक तौर, बल्कि मानसिक तौर पर भी । इसका सबूत हमको मिल गया था जब हमने उनका ब्रॉक लैसनर के साथ 60 मिनट का आयरन मैन मैच देखा था। ब्रॉक लेसनर के साथ एक आयरन मैन मैच बहुत ही भयंकर हो सकता है। तब कर्ट एंगल की स्तिथि बहुत ही खराब थी क्योंकि उस मैच के एक दिन पहले ही कर्ट एंगल की बहन की ड्रग ओवरडोज़ की वजह से मृत्यु हो गई थी । उनके मैच के ठीक एक दिन पहले उन्हें यह पता चला था कि उनकी बहन ले ऐनी की हेरोइने ओवरडोज़ की वजह से मृत्यु हो गई है। इस दुःख खबरी के बावजूद भी कर्ट एंगल ने अगले दिन हजारों लोगों के सामने ब्रॉक लैसनर के साथ शानदार प्रदर्शन दिया। इस बुरी घटना को लेकर मैच के बाद कर्ट एंगल ने खुद यह बताया कि उन्होंने मैच के ख़त्म होने तक अपनी बहन की मृत्यु के बारे में नहीं सोचा। https://youtu.be/m3CN37PAD2E 5) F5 को किक आउट करने वाले पहले रेसलर हैं कर्ट angle12-1485080795-800 जब भी कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के WWE करियर के बारे में बात होगी तो उसमें इन दोनों के किस्से एक दूसरे के साथ उलझे हुए होंगे। यह दिन हैं स्मैक डाउन के रुथलेस अग्रेशन एरा के जब कर्ट और ब्रॉक के बीच काफी सारी दुश्मनी देखने को मिली। जब ब्रॉक लैसनर WWE में आए थे तब उनको देखकर लगता था कि उनको कोई नहीं रोक पाएगा। वे चलते हुए हार्डकोर मैच में भीड़ से निकल कर आए थे और सभी को उन्होंने धराशायी कर दिया था । उसके बाद से ब्रॉक के रास्ते में जो भी आया, वह उनके फिनिशिंग मूव F5 के सामने फीका पड़ जाता था। फिर चाहे वो रॉक हो ,बिग शो हो या फिर अंडरटेकर । यह तब तक चल पाया जब तक रैसलिंग मशीन कर्ट एंगल ने उनका सामना रैसलमेनिया 19 में नहीं किया था। भले ही उस मैच में कर्ट एंगल की हार हुई थी मगर वे पहले ऐसे रैसलर बने जिन्होंने F5 फिनिशिंग मूव को किकआउट किया।