ट्रिपल एच बनाम बुकर टी - रैसलमेनिया 19
रैसलमेनिया 19 पर ट्रिपल एच vs. बुकर टी के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। बुकर टी की स्टोरी ऐसी सेट की गई थी जैसे उन्हें शीर्ष पर आना है, और यह तब होता जब वह हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लेते, लेकिन यह दुखद बात थी कि ऐसा नही हो सका। क्राउड के साथ बुकर शानदार थे, लेकिन इस मैच के परिणाम की बात करें तो सभी को जल्द ही एहसास हुआ कि असल में वह WCW पुरुष थे। देखा जाए तो बुकर टी को इस मैच में जीतना चाहिए था और यह अकेली चीज ट्रिपल एच के लिए काफी थी। हमें आपको बताने में यह काफी अच्छा लग रहा है कि इस मैच में जो हुआ सब सही था, लेकिन वास्तव में इसे और बेहतर किया जा सकता था।
Edited by Staff Editor