WWE में अकसर यह चीज देखने को मिलती है कि हील सुपरस्टार मैच के दौरान बेबीफेस सुपरस्टार पर बढ़त बनाने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हैं। हील सुपरस्टार मैच के दौरान चीटिंग करते हुए अपने साथी सुपरस्टार से दखल कराते हैं या फिर वे रेफरी से नजरें बचाकर बेबीफेस सुपरस्टार पर अवैध मूव्स का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते हैं और इस प्रकार, हील सुपरस्टार्स को मैच जीतने में आसानी होती है।
ये भी पढ़ें: 5 टैलेंटेड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE अब शायद पुश नहीं देना चाहती है
कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां एक बेबीफेस सुपरस्टार ने मैच के दौरान चीटिंग करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, WWE में बेबीफेस सुपरस्टार को चीटिंग करते हुए देखना काफी दुर्लभ पल होता है और यह देखकर फैंस काफी रोमांचित हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने मैच के दौरान चीटिंग की थी।
5- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो
साल 2006 में बतिस्ता ने इंजरी की वजह से अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ दिया था। इसके बाद कर्ट एंगल 20 मैन बैटल रॉयल मैच जीतकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इसके कुछ महीनों बाद WrestleMania 22 में रे मिस्टीरियो, एंगल को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। आपको बता दें, चैंपियन के रूप में रे मिस्टीरियो को खली, मार्क हेनरी, कर्ट एंगल, फिनले जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: नए लुक के साथ वापसी करेंगे द फीन्ड, लार्स सुलिवन ने रिलीज के कारण का खुलासा किया
इसके बाद 23 जून, 2006 को WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान मिस्टीरियो ने मार्क हेनरी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। जब हेनरी यह मैच जीतने वाले थे तो चावो गुरैरो अपने दोस्त मिस्टीरियो के मदद के लिए आगे आए। आपको बता दें, चावो ने रिंगसाइड पर आकर मिस्टीरियो को लेटने को कहा और उन्होंने स्टील चेयर हेनरी को दे दी। जब रेफरी ने मिस्टीरियो को जमीन पर लेटे हुए और हेनरी के हाथ में चेयर देखा तो उन्होंने मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।