रैसलमेनिया 32 की बुकिंग में ब्रे वायट नहीं थे और कईयों का मानना है कि अगर वो उस दिन पर न आते तो ही अच्छा होता। द रॉक 10 मिनट तक आग जलाकर उपस्तिथ दर्शकों की के गुणगान गा रहे थे और तभी उन्हें दखल देने ब्रे वायट अपने परिवार के साथ आ गए। शुरू में तो द रॉक ब्रे वायट के गुणगान गाते हुए उन्हें आगे पुश कर रहे थे, लेकिन फिर असली खेल शुरू हुआ। पहले से हाउस फूल चल रहे शो पर द रॉक ने अपना एक मैच जोड़ दिया। इसके बाद एक रॉक बॉटम की मदद से उन्होंने एरिक रोवन को महज छह सेकंड में धुल चटा दी। इसके बाद वायट में अपने साथियों को इक्कठा किया और द रॉक को घेर कर रिंग के बीचों बीच खड़े हो गए। इसपर जॉन सीना की म्यूजिक बज उठी। इसके बाद जॉन सीना और द रॉक ने मिलकर पुरे वायट फैमिली पर नकल शफल और पीपल्स एल्बो का इस्तेमाल किया।