5 मौके जब Roman Reigns ने खुद को WWE का टॉप हील स्टार साबित किया

यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहा है। अपने इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन रेंस ने SmackDown रोस्टर पर अपना दबदबा बनाया है। इस दौरान उनका सामना करने वाला कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है और वह अपने प्रतिदंद्वियों के दिलों में अपना भय कायम करने में सफल रहे हैं। WWE में वापसी के बाद हील सुपरस्टार के रूप में सामने आने के बाद से ही रोमन रेंस ने फैंस को अपना खतरनाक रूप दिखाया है।

ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2019 के विजेताओं की लिस्ट और अब वो क्या कर रहे हैं?

इस दौरान WWE ने ट्राइबल चीफ को एक ऐसे डोमिनेंट चैंपियन के रूप में बुक किया है जो कि अपना टाइटल बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। आपको बता दें, जे उसो से लेकर डेनियल ब्रायन तक जिस भी सुपरस्टार ने रोमन रेंस का सामना करने की कोशिश की है, उस सुपरस्टार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौको का जिक्र करने वाले हैं जब रोमन रेंस ने खुद को टॉप हील स्टार के रूप में साबित किया था।

5- WWE Payback 2020

द फीन्ड और रोमन रेंस
द फीन्ड और रोमन रेंस

रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 पीपीवी में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस बड़े पीपीवी के एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी का आयोजन होना था। रोमन रेंस की वापसी की वजह से Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया गया। इस मैच के लिए तीनों सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था।

ये भी पढ़ें: 5 स्टार्स जो अगले 5 सालों में WWE हॉल ऑफ फेमर बन सकते हैं

हालांकि, फीन्ड और स्ट्रोमैन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया लेकिन रोमन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने पॉल हेमन को अपना नया काउंसिल बताया। इसके बाद जब मैच के दौरान स्ट्रोमैन और द फीन्ड फाइट करके थक गए थे तो रोमन ने रैंप पर खड़े होकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करके खुद को मैच में शामिल किया। इसके बाद रोमन ने स्ट्रोमैन & फीन्ड पर स्टील चेयर्स से बुरी तरह हमला करने के बाद स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लिया था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- WWE SmackDown में रोमन रेंस द्वारा केविन ओवेंस को थंडरडोम से फेंकना

रोमन रेंस और केविन ओवेंस
रोमन रेंस और केविन ओवेंस

रोमन रेंस कुछ महीने पहले तक WWE SmackDown में केविन ओवेंस के साथ फ्यूड में थे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी 3 महीने लंबी चली थी। आपको बता दें, साल 2021 में पहले SmackDown के एपिसोड के दौरान ओवेंस ने जे उसो का सामना किया और उन्हें हराया भी था।

मैच के बाद भी ओवेंस ने जे उसो पर हमला करना जारी रखा और उन्होंने एंट्रेस एरिया के नजदीक जे उसो को टेबल पर लिटा दिया था। इससे पहले ओवेंस कुछ कर पाते, रोमन रेंस ने उनपर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसके बाद जे उसो भी ओवेंस पर हमला करने लगे और रोमन ने क्रूरता दिखाते हुए ओवेंस को थंडरडोम के टॉप से नीचे फेंक दिया था।

3- WWE Elimination Chamber 2021 में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को बुरी तरह मारा था

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन

WWE Elimination Chamber 2021 में डेनियल ब्रायन ने Elimination Chamber मैच जीतकर इसी पीपीवी के मेन इवेंट में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, Elimination Chamber मैच में 30 मिनट से ज्यादा समय बिताने की वजह से ब्रायन काफी थक गए थे।

इस वजह से रोमन आसानी से ब्रायन को गिलोटिन चोक में जकड़र मैच जीतने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, इस पीपीवी में रोमन को Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल रिटेन करना था लेकिन रोमन को यह आईडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद एडम पीयर्स को मजबूरन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए Elimination Chamber मैच कराना पड़ा था।

2- रोमन रेंस का WWE WrestleMania 37 में ऐज और डेनियल ब्रायन को एक साथ पिन करना

WrestleMania 37
WrestleMania 37

WrestleMania 37 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार एक्शन देखने को मिला था और ऐज यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे।

हालांकि, अंत में जे उसो की दखल की वजह से रोमन को मौका मिल गया और उन्होंने ऐज और डेनियल ब्रायन पर बुरी तरह हमला करने के बाद दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ पिन करके मैच जीता था। ऐज और ब्रायन को एक साथ पिन करके रोमन ने सबको संदेश भेजा था कि इस वक्त रोस्टर में उनके जैसा डोमिनेंट सुपरस्टार कोई नहीं है।

1- WWE Hell in a Cell 2020 में रोमन रेंस द्वारा जिमी उसो पर बुरी तरह हमला करना

रोमन रेंस और द उसोज
रोमन रेंस और द उसोज

WWE Hell in a Cell 2020 में रोमन रेंस ने आई क्विट मैच में जे उसो का सामना किया था। इस मैच के दौरान रोमन रेंस ने जे उसो की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। हालांकि, इसके बावजूद भी जे उसो आई क्विट बोलने को तैयार नहीं थे तो रोमन रेंस ने जे उसो को आई क्विट बोलने के लिए मजबूर करने के लिए नया तरीका ढूढ़ लिया।

इसके बाद रोमन ने जिमी उसो पर हमला कर दिया जो कि उस वक्त जे उसो को रोमन से बचाने आए थे। आपको बता दें, उस वक्त जिमी उसो चोटिल थे और रोमन ने उन्हें गिलोटिन चोक सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। इस वजह से जिमी उसो की चोट और भी गंभीर हो सकती थी इसलिए जे उसो को अपने भाई को बचाने के लिए आई क्विट बोलना पड़ा था।