5 मौकें जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स के सामने ही उनकी आलोचना कर दी थी

ब्रॉन स्ट्रोमैन और विंस मैकमैहन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और विंस मैकमैहन

यह चीज अकसर सुनने को मिलती है कि WWE में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) जितनी कड़ी मेहनत कोई नही करता है। विंस मैकमैहन की उम्र 75 साल हो चुकी है इसके बावजूद वह अभी भी WWE की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। इसके अलावा विंस मैकमैहन ही आखिरी निर्णय लेते हैं कि कोई सुपरस्टार ऑन-स्क्रीन कौन सा रोल निभाने वाला है और साथ ही, कंपनी के महत्वपूर्ण स्टोरीलाइंस पर उनकी नजर हमेशा बनी होती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियनशिप मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी लड़ना जारी रखा

जॉन सीना और द अंडरटेकर कई इंटरव्यू के दौरान यह चीज साफ कर चुके हैं कि बैकस्टेज उनके विंस मैकमैहन के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं, हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को विंस मैकमैहन की डांट नही सुननी पड़ी थी। आपको बता दें, WWE में कई ऐसे मौके आए हैं जब विंस मैकमैहन ने सुपरस्टार्स की आलोचना की थी और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

5- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2017 और 2018 में कई मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के काफी करीब आए लेकिन वह हार बार नाकाम रहे। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने एक WWE डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया था कि उन्होंने साल 2019 में कंपनी में उनके पोजिशन के बारे में विंस मैकमैहन से बात की थी। इस बातचीत के दौरान विंस मैकमैहन ने स्ट्रोमैन को साफ-साफ कह दिया था कि वह टॉप सुपरस्टार बनने के लिए तैयार नही हैं।

ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

शायद यही वजह है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को Royal Rumble पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच से हटाकर उनकी जगह फिन बैलर को शामिल किया गया था। हालांकि, स्ट्रोमैन WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर रोमन रेंस ने उस मैच से अपना नाम वापस नही लिया होता तो स्ट्रोमैन शायद ही अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार कीथ ली

पिछले कुछ महीनों में विंस मैकमैहन के WWE सुपरस्टार कीथ ली को लेकर नजरिए में काफी बदलाव देखने को मिला है। कुछ समय पहले एक WWE डॉक्यूमेंटरी से एक फुटेज सामने आई जिसमें विंस मैकमैहन, कीथ लो को यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि उन्हें कीथ ली के कैरेक्टर में ज्यादा विश्वास नही है।

Sk Wrestling के रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन की कीथ ली में रूचि खत्म हो गई है और ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन ने ली के 2021 Royal Rumble मैच का विजेता बनाने के प्लान पर भी पानी फेर दिया है।

3- द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने 2006 द ग्रेट अमेरिकन बैश इवेंट में हुए पंजाबी प्रीजन मैच में बिग शो का सामना किया और आपको बता दें, द ग्रेट खली के फिट न होने की वजह से बिग शो को इस मैच में शामिल किया गया था। विंस मैकमैहन इस मैच में टेकर को बिग शो के ऊपर चढ़कर प्रीजन से बाहर निकलते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, डैडमैन को यह आईडिया बकवास लगा लेकिन विंस मैकमैहन इसी तरह मैच का अंत होते हुए देखना चाहते थे।

द अंडरटेकर ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पोडकास्ट से बात करते हुए खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन ने बाद में अपनी गलती मान ली थी कि उन्हें इस तरह मैच का अंत नही करना चाहिए था।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार माइक कनैलिस

माइक कनैलिस ने WWE द्वारा रिलीज किये जाने के पहले अपने कैरेक्टर को लेकर विंस मैकमैहन से कई बार बात की थी। बस्टेड ओपन रेडियो को दिए इंटरव्यू में माइक ने बताया कि मीटिंग के दौरान विंस ने उनसे कहा था कि उन्हें उनके लिए ऐसे स्टोरीलाइन तैयार करना होगा कि जिसमें उन्हें फिट किया जा सके।

इसके साथ ही विंस मैकमैहन ने बताने की कोशिश की कि रोस्टर में काफी ज्यादा सुपरस्टार्स होने की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते।

1- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक

सीएम पंक साल 2014 में ही WWE छोड़ चुके हैं, हालांकि, WWE छोड़ने से पहले रेसलमेनिया 29 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने के बाद पंक का WWE पर्सानिलिटी सैम रॉबर्ट्स ने इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू के दौरान पंक ने खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन ने एक वक्त उनके एटीट्यूड की तुलना नशे में धुत्त शॉन माइकल्स से की थी। हालांकि, पंक इस वजह से विंस मैकमैहन ने नाराज नहीं हुए बल्कि उन्होंने इसे प्रशंसा के तौर पर लिया था।

Quick Links