#4 विंस मैकमैहन की मौत
2007 में रॉ के एक एपिसोड में विंस अपने लिमोजीन में आएं और उस लिमो ने आग लग गयी। WWE की क्रिएटिव टीम ऐसा दिखाना चाहती थी की विंस की मौत हो गयी है। दर्शकों को बेवकूफ बनाने का यह एक अच्छा तरीका था। लेकिन यह कारगर नहीं साबित हुआ। उसके अगले हफ्ते क्रिस बैन्वा के साथ हादसा हुआ और विंस को टीवी पर आना पड़ा। वें ऐसे आएं मनो जैसे कुछ हुआ ही न हो।
Edited by Staff Editor