WWE में एक सामान्य स्टोरी लाइन है जिसमें विरोधियों के दाव यूज कर मैच जीता जाता है। साथ ही ये रेसलर्स के लिए शर्मिंदगी भरा भी होता है। पिछले काफी समय से इस तरह की टैक्टिक्स यूज की जाती रही है। जो दर्शकों को आश्चर्य में डाल देती है। इस तरफ के मूव्स करने के लिए दो हाई-प्रोफाइल रेसलर्स का होना जरूरी है। क्योंकि फिर इससे दर्शकों में काफी जोश भर जाता है। 5 ऐसे मौकों पर नजर डालते हैं जब रेसलरों ने अपने विरोधियों के मूव्स का इस्तेमाल किया।
#5 सेथ रोलिन्स AA
साल 2015 के समरस्लैम में सेथ रोलिन्स ने जॉन सीन को टाइटल बनाम टाइटल के मैच में हराया था। जॉन सीना जैसे बड़े रेसलर के लिए एक मूव काफी नहीं होता। सेथ रोलिन्स को एडी गरेरो के फ्रॉग स्पलैश मूव को इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। वो ट्रीपल एच के पेडीग्री मूव का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन समरस्लैम में उन्होंने जॉन सीना के दाव को उन पर ही आजमाया। जिसके बाद वो जॉन सीना को हराने में कामयाब रहे।
#4 पाइपर फिगर फोर
राउडी रोडी पाइपर WWE के सबसे पसंदीदा रेसलरों में से एक थे। पाइपर और रिक फ्लेयर ने WWE और WCW में मुकाबले लड़े। साल 2001 में उन दोनों से सरवाइवर मैच में ही हिस्सा लिया। फाइट के दौरान पाइपर ने रिक फ्लेर को फिगर फोर लेगलॉक के उनके ही दाव में उनको जकड़ लिया। उन्होंने फ्लेर के उस दाव को इस्तेमाल कर उन्हें चारों खाने चित कर दिया। यही कारण है कि पाइपर को WWE में काफी पसंद किया जाता रहा है।
#3 क्रिस जेरिको का एंकल लॉक
सर्वाइवर सीरीज 2001 काफी फेमस रहा। क्रिस जेरिको, द रॉक, अंडरटेकर, केन, बिग शो एक टीम की तरह WCW/ECW की टीम में स्टोन कोल्ड, कर्ट एंगल, रॉब वैन डैम, बुकर टी और शेन मैकमैहन के खिलाफ लड़े। रिंग में इतने सुपर स्टारों की मौजूदगी से बहुत सारे मूव्स का इस्तेमाल हो सकता था। क्रिस जेरिको ने कर्ट एंगल के सिग्नेचर मूव एंकल लॉक को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया। हालांकि ये ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया लेकिन उसने मैच को जबरदस्त शुरुआत दे दी थी।
#2 रॉक-ऑस्टिन
WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की प्रतिद्वंदिता किसी से भी छिपी नहीं थी। जब भी वो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते थे तो वो एक जबरदस्त मुकाबला बन जाता था। ऐसे में चांस बना रहता था कि दोनों रेसलर एक दूसरे के मूव्स का इस्तेमाल करेंगे। चाहे ये रेसलमेनिया में सिंगल मैच हो या सर्वाइवर सीरीज का कोई भी मैच। स्टीव और रॉक दोनों एक दूसरे के मूव्स का इस्तेमाल करते देखे जा सकते थे।
#1 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
ये घटना बेहद फेमस और विवादास्पद है कि इसे मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब का नाम दे दिया गया। 1997 में ब्रेट हार्ट जो कि मौजूदा चैंपियन थे, WCW के लिए कंपनी छोड़कर जा रहे थे। तब विंस मैकमैहन को ये कदम उठाना पड़ा। शॉन माइकल ने हार्ट को उनके मूव में जकड़ लिया था। हार्ट ने अपने हाथ फ्लोर पर नहीं मारा, लेकिन फिर भी रिंग बजा दी गई और शॉन माइकल्स वो मैच जीत गए। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा