इस बात को सभी जानते हैं कि WWE में होने वाले मुक़ाबलों का परिणाम पहले से तय होता है। मगर WWE इतिहास में कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जिनमें रेसलर्स को ये नहीं पता था कि उसका अंत कैसे होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर इस साल के अंत तक बदल सकता है
ये काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि रेसलर्स से ज्यादा उनके मुक़ाबलों के बारे में कोई नहीं जनता है। खैर, इसके बावजूद कुछ मुकाबले हमें ऐसे भी देखने को मिले हैं जिसमें रेसलर्स ने मैच को बिना उसका अंत जाने लड़ा।
इस आर्टिकल में भी ऐसे ही 5 मौकों के बारे में जानेंगे जब WWE सुपरस्टार्स को उनके मैच का अंत नहीं पता था।
#5 WWE लैजेंड हल्क होगन बनाम आंद्रे द जायंट
हल्क होगन ने रेसलमेनिया 3 में आंद्रे द जायंट के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालाँकि पिछले साल उन्होंने स्टीव ऑस्टिन के पॉडकास्ट में ये बताया कि उन्हें इस मैच के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था।
होगन को सिर्फ इतना बताया गया कि उनका मैच आंद्रे के खिलाफ होगा। मैच से पहले उन्होंने विंस मैकमैहन को अपनी स्क्रिप्ट ज़रूर दी थी मगर मैकमैहन ने उसपर ध्यान दिया या नहीं ये कोई नहीं जनता है।
जब इन दोनों रेसलर्स का मैच हुआ तब वही चीज़ें हुई जो होगन ने मैकमैहन को बताई थीं। मगर जब ये मैच हो रहा था, होगन को कुछ नहीं पता था। वह आंद्रे से लगातार सवाल कर रहे थे लेकिन उन्होंने होगन को सिर्फ फ़िक्र नहीं करने को कहा।