WWE सुपरस्टार्स भले ही ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे से दुश्मनी निभाते हुए नजर आते हैं लेकिन पर्दे के पीछे ये सभी सुपरस्टार्स लॉकर रूम में बड़े परिवार की तरह एक-दूसरे से पेश आते हैं। आपको बता दें सुपरस्टार्स अपना ज्यादातर समय यात्रा करने और रेसलिंग शो करने में व्यतीत कर देते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE सुपरस्टार्स अपने परिवार से ज्यादा एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कई बार शादी कर चुके हैं किसी WWE सुपरस्टार्स का अपने साथी सुपरस्टार्स के साथ अच्छे से पेश आना उनके लिए अच्छा फैसला साबित होता है और लॉकर रूम में उन्हें पसंद किया जाने लगता है। हालांकि कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हुये हैं जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज पसंद नहीं किया जाता था लेकिन इन सुपरस्टार्स ने चुनौतियों से उभरते हुए बैकस्टेज लोगों के मन में अपनी जगह बनाई और फिर इन सुपरस्टार्स को पसंद किया जाने लगा।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज पसंद नहीं किया जाता था।5.WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरBrock Lesnar Appreciation Tweet 🐐🎉 pic.twitter.com/P2fdnN6xvp— E (@EonthatW) July 12, 2020ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का WWE में काफी दबदबा रहा है और आपको बता दें बीस्ट इंकार्नेट एक ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान रॉ और स्मैकडाउन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ब्रूस प्रिचार्ड ने खुलासा करते हुए कहा था कि जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपने पहले रन के समय में शोज के दौरान यात्रा करने के लिए उनका खुद का प्लेन खरीदा था तो बैकस्टेज उन्हें काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था।हालांकि लैसनर वर्तमान में पहले से कई ज्यादा फ्रेंडली हो चुके हैं और उनके अच्छे व्यवहार के कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं जहां उन्होंने 2015 में हुए रॉ के बाद अपने साथी सुपरस्टार्स के बार का बिल दिया था। यही नहीं, वह सऊदी प्रिंस के साथ डिनर करने के लिए साथी WWE सुपरस्टार्स के देखे देखे गए थे।