2.WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस मॉडर्न एरा के WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके द्वारा रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराने के कारण कई लोग उन्हें WWE का नया चेहरा कहने लगे। हालांकि अपने मेन रोस्टर डेब्यू से पहले जब सैथ NXT का हिस्सा थे तो कोचों के प्रति रॉलिंस का व्यवहार ठीक नहीं था और इस कारण बैकस्टेज उन्हें काफी नापसंद किया जाता था।
सैथ ने खुद खुलासा करते हुए कहा था कि उस वक्त WWE से उन्हें लगभग निकाला जा चुका था। हालांकि इसके बाद ट्रिपल एच ने स्थिति संभालते हुए रॉलिंस से बात की और इसके बाद रॉलिंस के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
1.WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है और इस साल हुए रेसलमेनिया 36 में वह गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें स्ट्रोमैन लंबे वक्त से टाइटल पिक्चर में रहे हैं लेकिन उन्हें चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया था और PWInsider के माइक जॉनसन की माने तो एक वक्त ऐसा भी था जब स्ट्रोमैन को शोज के लिए लेट आने के कारण बैकस्टेज उनकी काफी आलोचना होती थी।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि स्ट्रोमैन अपनी गलतियों से सीख ले चुके हैं और शायद यही कारण है कि पिछले कुछ समय में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं।