WWE के 5 दिग्गज सुपरस्टार जो अभी भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं 

द रॉक
द रॉक

WWE इस कोरोना महामारी के वक्त भी दुनिया भर में बैठे फैंस के मनोरंजन के लिए लगातार शोज का आयोजन कर रही है़। हालांकि, इस महामारी के दौरान WWE को काफी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन साथ ही, WWE के लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी सामने आई है।

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite, 22 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

ड्रू मैकइंटायर कंपनी के फेस बन चुके हैं और रैंडी ऑर्टन, ऐज के खास फ्यूड में आने के बाद से ही काफी शानदार काम कर रहे हैं। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स अब अपने करियर के चरम पर नहीं है लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि ये दोनों सुपरस्टार्स अब वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पिछले कुछ समय में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अभी भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

5.WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर की कहानी काफी हद तक एक जैसी है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स में बड़ा सिंगल्स स्टार बनने की क्षमता है लेकिन इन दोनों ही सुपरस्टार्स का सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया था़। ये दोनों ही सुपरस्टार्स इंडीपेंडेंट सर्किट में नाम कमाने के WWE में आए थे और मैकइंटायर की ही तरह मॉरिसन को भी टैग टीम डिवीजन में जबरदस्त सफलता मिली है।

हालांकि, मैकइंटायर अब वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं लेकिन मॉरिसन को अभी भी टॉप टाइटल को जीतना बाकी है। आपको बता दें, मॉरिसन भले ही 40 साल के हो चुके हैं लेकिन वह अभी भी WWE के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक हैं। अगर मॉरिसन इसी तरह अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस जारी रखते हैं तो भविष्य में उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है।

4.WWE सुपरस्टार द रॉक

द रॉक को WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक माना जाता हैं और आपको बता दें, वह साल 2004 से ही फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिलता है। हालांकि, द रॉक ने साल 2019 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी लेकिन संभावना है कि वह कुछ शानदार फ्यूड्स के लिए एक बार फिर WWE में वापसी कर सकते हैं।

यही नहीं, द रॉक के कजिन रोमन रेंस भी उनके साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसलिए, अगर द रॉक की WWE में वापसी होती है तो उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

3.WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन का WWE में काफी उतार-चढ़ाव वाला करियर रहा है और आपको बता दें , कंकशन के कारण डेनियल ब्रायन को साल 2016 में मजबूरी में रिटायर होना पड़ा था। हालांकि, साल 2018 में डेनियल ब्रायन ने एक बार फिर वापसी की और वह दो साल के भीतर ही एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

डेनियल ब्रायन अभी भी ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह आने वाले समय में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

2.WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन इस वक्त एक हील सुपरस्टार के रूप में काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं और अफवाहों की माने तो समरस्लैम 2020 में वह ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने वाले हैं। अगर ये अफवाह सच हैं तो ऑर्टन समरस्लैम में मैकइंटायर को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

वैसे भी, इस वक्त WWE में रैंडी ऑर्टन से बेहतर कोई दूसरा हील सुपरस्टार नहीं है जो मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर सके।

1.WWE के रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

जॉन सीना पिछले कुछ सालों से एक पार्ट टाइमर बनकर गए हैं और उन्होंने इस दौरान फिन बैलर, ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम किया है। आपको बता दें, सीना ने रॉयल रंबल 2017 में WWE चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

हालांकि, रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद से ही सीना उनका रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे हैं लेकिन संभावना है कि आने वाले समय में सीना एक बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Quick Links