5 तरीके जिसके जरिए WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को फिर से बिल्ड कर सकती है

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली के सदस्य के रूप में डब्लू डब्लू ई(WWE) में डेब्यू किया था और जब यह ग्रुप टूटा तो सिंगल्स कम्पटीशन में भी उन्हें काफी सफलता मिली। हालांकि पिछले 3 सालों से हमें उनका एक ही रूप देखने को मिला है, जहां वह अपने मैचों के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाते हुए दिखाई देते हैं लेकिन जब भी उन्हें किसी बड़े चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है तो वह हर बार टाइटल जीतने में नाकाम रहते हैं।

यही नहीं WWE द्वारा उनका सही तरह से इस्तेमाल ना किये जाने के कारण उनकी लोकप्रियता में काफी कमी आई है। इस कारण उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है और देखा जाए तो अब वह दर्शकों के पसंदीदा सुपरस्टार्स की सूची से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़े:- WWE TLC 2019: डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को ब्रे वायट का प्रतिद्वंदी बनाने के 5 कारण

अब जबकि उनकी लोकप्रियता दिन-प्रति-दिन गिरती जा रही है, स्मैकडाउन को उनके कैरेक्टर को बचाने के लिए जल्द ही कुछ करना होगा। इस आर्टिकल में ऐसे 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके जरिए WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को एक बार फिर बिल्ड कर सकती है।

#5 एक सफल टैग टीम बनाना

ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस & सिजेरो
ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस & सिजेरो

ब्रॉन स्ट्रोमैन 2 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और भले ही किसी टैग टीम का हिस्सा होना उनके कैरेक्टर पर फिट न बैठता हो लेकिन सच्चाई तो यह है कि इसी डिवीजन में उन्हें थोड़ी-बहुत सफलता मिली है। स्ट्रोमैन पिछले कुछ समय से सिंगल स्टार के रूप में काम कर रहे हैं और इससे पहले कि दर्शक उनमें रूचि लेना बंद कर दें, कंपनी को उनके कैरेक्टर के साथ प्रयोग करना शुरू कर देना चाहिए।

इसका सबसे अच्छा तरीका है कि उनकी जोड़ी शॉर्टी जी और अली जैसे छोटे कद के सुपरस्टार के साथ बना दी जाए। दर्शक इस तरह के टैग टीम देखना पसंद नहीं करते, लेकिन हमने अतीत में देखा है कि इस तरह की टीम बनने से टीम में शामिल सुपरस्टार्स को काफी फायदा होता है।

उदाहरण के लिए, अतीत में डॉल्फ़ जिगलर के साथ टीम बनाने के कारण ड्रू मैकइंटायर को काफी फायदा हुआ था।

#4 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जिताना

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

यह बात काफी हैरान करने वाली है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा सुपरस्टार सिंगल स्टार के रूप में WWE में एक भी चैंपियनशिप जीत नहीं पाया हैं और इससे पहले काफी देर हो जाए उन्हें चैंपियन बना देना चाहिए। वर्तमान में शिंस्के नाकामुरा और उनके साथी सैमी जेन हील के रूप में काफी शानदार काम कर रहे हैं और अब जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन बेबीफेस हैं, वह नाकामुरा को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बिल्कुल सही दावेदार हैं।

स्ट्रोमैन कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में नाकामयाब रहे हैं और अब जबकि वर्तमान में वह किसी अच्छी फ्यूड का हिस्सा नहीं है, यह बिल्कुल सही वक्त है जब उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना देना चाहिए।

#3 उन्हें हील बना देना चाहिए

हील ब्रॉन स्ट्रोमैन
हील ब्रॉन स्ट्रोमैन

वायट फैमिली से निकलने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन केवल रोमन रेंस के साथ फ्यूड के दौरान ही हील की भूमिका में दिखाई दिए हैं। वह एक नेचुरल हील हैं और अब जबकि स्मैकडाउन में रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन, शॉर्टी जी बेबीफेस की भरमार है तो उन्हें हील बना देना सही फैसला होगा।

स्ट्रोमैन को इस वक़्त अच्छे फ्यूड और स्टोरीलाइन में शामिल होने की जरुरत है ताकि आगे चलकर वह एक बार टॉप टाइटल टाइटल के लिए फ्यूड कर सके।

#2 कैरेक्टर में बदलाव

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE ने अब तक मॉन्स्टर अमंग मैन को एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में बुक किया है जिससे हर कोई डरता है लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी कई हार के बार उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा है। इस वक़्त उनके गिमिक में बदलाव करने की जरुरत है। एक नया गिमिक उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसा उनके पूर्व मेंटर ब्रे वायट के द फीन्ड बनने के बाद हुआ है।

यह अभी बता पाना मुश्किल है कि WWE में फिलहाल उनका क्या रोल है लेकिन देखा जाए तो कंपनी ने डिस्क्वालिफिकेशन और काउंट-आउट के जरिए कई मैच जीता और हरा कर उन्हें कैरेक्टर को नुकसान पहुंचने से बचाया है। इस वक़्त उन्हें एक नए गिमिक की जरुरत है ताकि फैंस एक बार फिर से उन्हें पसंद करने लगें।

#1 उन्हें फीन्ड को सौंप देना

द फीन्ड & ब्रॉन स्ट्रोमैन
द फीन्ड & ब्रॉन स्ट्रोमैन

द फीन्ड पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे डरावने सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और यहां तक उन्होंने ब्रॉक लैसनर को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मामले में इन दोनों सुपरस्टार्स के आस-पास भी नहीं हैं।

स्ट्रोमैन के औसत माइक कौशल और ख़राब बुकिंग के कारण वह मिड-कार्ड में जा चुके हैं। अगर उन्हें एक बार फिर लोकप्रिय बनाना है तो उन्हें द फीन्ड के साथ कर देना चाहिए। इस प्रकार द फीन्ड के सहायक के रूप में मॉन्स्टर अमंग मैन उन्हें यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में मदद करेंगे।

इस स्टोरीलाइन के दौरान WWE के पास एक बार फिर स्ट्रोमैन को डरावना सुपरस्टार बनाने का मौका मिलेगा और जब समय आएगा तो कंपनी स्ट्रोमैन को द फीन्ड के खिलाफ कर एक और मनोरंजक स्टोरीलाइन कर सकती है।