यह अच्छी बात है कि साल के सबसे बड़े इवेंट पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल देखने को मिलती है। यह रैसलमेनिया के सीजन में आने से पहले किसी का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचती लेकिन बावजूद इसके फैंस यह देखना पंसद करते हैं कि आखिर किसने और कैसे इस बैटल रॉयल को जीता। यहां पर मैच के दौरान कई समस्याएं आती हैं हालांकि इस तरह की समस्याएं जीत पर भारी नही पड़ती है, और इसके बाद काफी हद तक फैंस इस पूरे वाक्ये को भूल जाते हैं। हमें लगता है कि कंपनी को इसे और बेहतर बनाना चाहिए। हम आपको 5 ऐसे तरीके बतानें जा रहे है जिससे कि इस बैटल रॉयल को अधिक बेहतर बना सकते है।
केवल NXT का ही इवेंट बना दिया जाए
हमें लगता है कि इससे इवेंट को और ध्यान दिया जाएगा और जिसके बाद NXT ब्रैंड को रैसलमेनिया पर तक एक अच्छी स्टोरीलाइन बिल्डअप करने में मदद मिलेगी। इस इवेंट का विजेता एक वाइल्डकार्ड के तहत रॉ या फिर स्मैकडाउन पर एंट्री कर सकता है। पोस्ट मेनिया का सीजन अब आम तौक पर तब होता है, जब ज्यादा प्रतिभाओं को किसी भी तरह बुलाया जाता है। हमें लगता है कि यह हर किसी के सही होगा, जिससे आगे बढ़ने में थोड़ा सा विश्वास दिखाया हो। और इसके अलावा एक और बात जो भी मेन रोस्टर के बराबर स्तर पर है उसे NXT टाइटल होल्ड करने की जरुरत नही है।
विजेता को मिड कार्ड टाइटल पर एक फ्यूचर का शॉट दें
बैटल रॉयल के प्रतिभागी साधरण रुप से वर्ल्ड टाइटल के लिए तैयार नही होते हैं। यहां तक ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह यहां पर इसलिए है क्योंकि उनके पास यहां करने के लिए कुछ है नहीं, जिसका मतलब यह हुआ कि विजेता साधरण रुप से मिड-कार्ड के चारों तरफ रहता है, लेकिन आखिर क्यों विजेता को एक मिड-कार्ड टाउटल शॉट दिया जाए। जैसा कि हमने देखा है कि रॉयल रंबल के विजेता को यह मौका होता है कि वह चाहे तो यूएस और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अगले पीपीवी पर आ सकते हैं, औऱ हम चाहते है कि इसी का तरह का मौका बैटल रॉयल जीतने वाले को मिले। इससे बैटल रॉयल और अधिक बेहतर बन सकती है।
विनर को ट्रॉफी की जगह बेल्ट
इस बैटल रॉयल की समस्या है ट्रॉफी, हमे लगता है ट्रॉफी को रखना थोड़ा कठिन होता है। ट्रॉफी की जगह बेल्ट को रखना आसान होता है, और जब यह कमर पर होती है तो यह ट्रॉफी से ज्यादा बेहतर और शानदार लगती है। इसके साथ विजेता को आगे भविष्य के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की जीत के आगे करना चाहिए।
विजेता स्वयं के लिए मैनेजर चुने
वर्तमान समय में WWE प्रोडक्ट में एक चीज की कमी है और वह है अच्छे और प्रभावशाली मैनेजर की। पिछले कई सालों से हमने मैनेजर को शामिल करके कई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली है। इनमें से कुछ नाम आप जानते होगें जैसे फ्रेडी ब्लैसी, पॉल हेमन, हीनन फैमली और पॉल एलरिंग इसमें शामिल है। हमें लगता है कि अगर सब कुछ सही रहे तो एक मैनेजर एक रैसलर के रैसलिंग करियर में एक नई ऊचांई ला सकता है। हमें लगता है कि विजेता को खुद के लिए मैने़जर चुनना चाहिए।
केवल विमेंस इवेंट
विमेंस रेवोलुशन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब चार बड़ी रैसलर PPV के पास आती हैं तो सबसे कठिन उन सबको कार्ड पर सेट करना होता है, और इसके अलावा कितना सारा टैलेंट ऐसा है जो बाकी रह जाता है, जिसका मतलब कि कई टैलेंट पीछे छूट जाते है। हमें लगता है कि बैटल रॉयल को एक फीमेल इवेंट बना देना चाहिए। जिससे विमेंस टैलेंट को तो फायदा होगा साथ ही बैटल रॉयल को भी फायदा होगा।