WWE WrestleMania में रैंडी ऑर्टन के 5 सबसे खराब मैच जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) में हमेशा ही रैंडी ऑर्टन ने काफी अच्छा काम किया है। इस इवेंट में उन्होंने ढेरों मैच लड़े हैं। कई सारे मैचों में उन्हें जीत मिली हैं और कुछ मौकों पर उनकी बड़ी हार भी हुई है।

ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती है

इस दौरान रैंडी ऑर्टन के कुछ मैचों को फैंस हमेशा ही याद रखना पसंद करते हैं। रैंडी ऑर्टन के सारे ही मैच शानदार नहीं रहे हैं। कुछ मैचों में ऑर्टन को हार का सामना भी करना पड़ा है। इसके अलावा उनके कुछ ऐसे भी WrestleMania मैच रहे हैं जिन्होंने फैंस को निराश किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन के 5 WrestleMania मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो जिसने फैंस को काफी निराश किया।

5- रैंडी ऑर्टन vs कोडी रोड्स vs टेड डीबियासी (WWE WrestleMania 26)

रैंडी ऑर्टन WrestleMania 26 में एक ऐतिहासिक मैच का हिस्सा रहे थे। दरअसल, वो एक नॉन-टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में WWE दिग्गजों के बेटे लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। साथ ही तीनों सुपरस्टार्स पहले एक साथ काम करते हुए दिखाई देते थे। तीनों के बीच WrestleMania से पहले अनबन देखने को मिली थी। इसके बाद वो सब दुश्मन बन गए।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

तीनों के बीच WrestleMania 26 में हुए इस मैच से काफी निराशा मिली। उनका मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इसके चलते वो कुछ खास नहीं कर पाए। रैंडी ऑर्टन के कद के अनुसार मैच नहीं रहा और उन्होंने काफी छोटा मुकाबला देकर निराश किया। कोई भी रैंडी ऑर्टन के इस WrestleMania मैच को याद रखना पसंद नहीं करता क्योंकि स्टोरीलाइन के मुकाबले मैच खास नहीं था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रैंडी ऑर्टन vs केन (WrestleMania 28)

रैंडी ऑर्टन और केन के बीच WrestleMania 28 में एक मैच देखने को मिला था। दरअसल, दोनों की दुश्मनी काफी रोचक थी। वो पहले कई बार साथ दिखाई दे चुके थे लेकिन WrestleMania 28 के दौरान वो बड़े दुश्मन बन गए थे। उनके बीच मैच से काफी उम्मीदें थी क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा अनुभव भी था।

इसके बावजूद दोनों के बीच मैच खास नहीं रहा है। मैच में कुछ जगहों पर बोच देखने को मिले। इसके साथ ही केन की रैंडी ऑर्टन पर जीत होना भी काफी शॉकिंग रहा था क्योंकि काफी कम लोगों ने इसकी उम्मीद की थी। उनका ये WrestleMania मैच लगभग 10 मिनट तक चला था।

3- रैंडी ऑर्टन vs ऐज (WrestleMania 36)

रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला था। इस मैच के लिए शानदार तरीके से स्टोरीलाइन बनाई गई थी। साथ ही कई बेहतर प्रोमो देखने को मिले थे। देखकर लग रहा था कि उनका मैच शानदार होगा। उन्होंने जरूर ही निराश किया है। दरअसल, रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच काफी लंबा रहा था।

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एक 20 से 25 मिनट का मैच होगा। इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद से लंबा मैच दे दिया। उनका मैच 36 मिनट तक चला था। साथ ही फैंस मैच को देखकर बोर हो गए थे। फैंस ने WrestleMania 36 के इस मैच की काफी बातें की थी और लंबाई को लेकर निराशा जताई थी। इसे रैंडी ऑर्टन के निराशाजनक मैचों में से एक माना जाएगा।

2- रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल vs रुसेव vs बॉबी रूड (WrestleMania 34)

रैंडी ऑर्टन अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जिंदर महल, रुसेव और बॉबी रूड के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। अक्सर मल्टी-परसन टाइटल मैच काफी शानदार रहते हैं। इसके बावजूद भी WrestleMania 34 में उनका यूनाइटेड स्टेट्स मैच काफी निराशाजनक साबित हुआ। उनका ये मैच सिर्फ 8 मिनट तक चला।

इसके चलते सभी सुपरस्टार्स को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिला। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की हार हुई थी और जिंदर महल नए चैंपियन बने थे। किसी को भी ये मैच पसंद नहीं आया था क्योंकि कंपनी ने मैच को छोटा रखा और इसके चलते इसमें ज्यादा खास चीज़ें नहीं हुई।

1- रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट (WrestleMania 33)

ब्रे वायट अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की ये दुश्मनी काफी शानदार थी। हर एक सुपरस्टार को स्टोरीलाइन पसंद थी। रैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble मैच जीता हुआ था। इसके साथ ही ब्रे वायट को ही WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था।

दोनों के बीच मैच से काफी उम्मीदें थी। इसके बावजूद उनके मुकाबले ने जरूर ही निराश किया। दरअसल, उनका ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और सिर्फ 10 मिनट में इसका अंत हो गया। कई लोगों को मैच बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। साथ ही फैंस की निराशा साफ तौर पर दिखाई दी।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और WrestleMania से जुड़ी 4 बातें जो फैंस को शायद नहीं पता होगी

Quick Links