5 मौके जब WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शामिल नहीं था 

Reigns, The Undertaker, The Rock, and Cena

डब्लू डब्लू ई (WWE) के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया को लेकर अभी से फैंस की निगाह कंपनी पर टिक गई हैं। इस बार मेंस रॉयल रंबल में जीत ड्रू मैकइंटायर ने हासिल की थी। जिसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया है। इसके अलावा विमेंस रॉयल रंबल में शार्लेट फ्लेयर ने जीत हासिल की थी।

हालांकि उन्होंने अपने चैलेंजर की घोषणा नहीं की हैं लेकिन इस बार रॉ में उनके और NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के बीच काफी ज्यादा टेंशन देखने को मिली थी। जिसके बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है ये दोनों ही स्टार्स साल के सबसे बड़े शो में एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।

फैंस हमेशा से ही रेसलमेनिया के दौरान इस बात की उम्मीद करते हैं कि शो के मेन इवेंट में उन्हें एक टाइटल मैच देखने को मिलेगा, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता हैं। तो आइये जानते हैं कि उन 5 मौके के बारे में जब रेसलमेनिया के मेन इवेंट में किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं हुआ:

# 5 लॉरेंस टेलर VS बैम बैम बिगेलो

Taylor vs Bigelow

WWE हमेशा से ही दूसरे स्पोर्ट्स के बड़े स्टार्स को शो में शामिल करता रहा हैं। इसी कड़ी में बैम बैम बिगेलो ने नेशनल फुटबॉल लीग के हॉल ऑफ़ फेमर पर हमला कर था। वो इस दौरान वो रिंग के पास ही मौजूद थे। जिसके बाद इन दोनों स्टार्स के बीच रेसलमेनिया में मैच हुआ था।

ये भी पढ़े: WWE में शामिल हुए जॉन मॉरिसन के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते

1995 में हुई रेसलमेनिया के दौरान शान माइकल्स और डीजल के बीच वर्ल्ड टाइटल मैच को शो में दूसरे सबसे बड़े मैच के रूप में देखा गया था और लॉरेंस टेलर-बैम बैम बिगेलो का मैच मेन इवेंट का हिस्सा बना था। इस मैच में लॉरेंस टेलर ने जीत हासिल की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# 4 हल्क होगन और मिस्टर टी बनाम रोडी पाइपर और पॉल ऑरंडॉर्फ

हल्क होगन और मिस्टर टी
हल्क होगन और मिस्टर टी

विंस ने कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया में एक बार बड़ा दांव खेला था। जिसमे पहली बार इस इवेंट के मेन इवेंट में कोई भी वर्ल्ड टाइटल मैच नहीं था। इस मैच में उस समय के सबसे बड़े स्टार हल्क होगन और मिस्टर टी का सामना रोडी पाइपर और पॉल ऑरंडॉर्फ से हुआ था। इस मैच में बाद रेफरी के रूप में महान बॉक्सर मोहम्मद अली जुड़ गए थे। इस मैच में हल्क होगन और मिस्टर टी ने जीत हासिल की थी। इस मैच को फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था।

#3 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स

 द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स
द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स

रेसलमेनिया 25 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर का सामना शॉन माइकल्स से हुआ था। इस मैच को अभी भी रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे यादगार मैच के रूप में देखा जाता है। इस मैच में शॉन माइकल्स का करियर भी दांव पर लगा हुआ था। वो इस मैच में जीत हासिल नहीं पाए थे और इस मैच में हार के बाद वो इन रिंग एक्शन से रिटायर हो गए थे। इस मैच को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

# 2 द अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस

द अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस 
द अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस

रेसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर का मुकाबला रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद रोमन दूसरे ऐसे स्टार बन गए थे, जिन्होंने रेसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया है। इस मैच में जीत के बाद रोमन रेंस को फैंस से भारी बू का सामना करना पड़ा था। इस मैच को अंडरटेकर के आखिरी मैच के रूप में देखा जा था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ रेसलमेनिया में वापसी की थी।

# 1 द रॉक बनाम जॉन सीना

द रॉक बनाम जॉन सीना
द रॉक बनाम जॉन सीना

रेसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना को द रॉक की वजह से WWE चैंपियनशिप का मैच गंवाना पड़ा था। इस मैच में रॉक ने सीना पर हमला कर दिया था। जिसके बाद WWE इन दोनों ही स्टार्स को रेसलमेनिया 28 के मेन इवेंट के लिए बुक किया था। ये दोनों ही स्टार्स WWE के सबसे बड़े स्टार्स रहें हैं और वो अपने-अपने समय में कंपनी के फेस स्टार के रूप में आगे गाए थे। हालांकि इस मैच में सीना को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links