रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 5 जो गलत साबित होनी चाहिए
रेसलिंग की दुनिया में लगातार चीज़ें बदलती हैं। इनमें किरदार, कहानियां और मौके शामिल हैं। आप और हम सब ये जानते हैं कि आने वाले वक्त में रेसलिंग में काफी बदलाव आने वाले हैं। ना केवल स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा होने वाला है और NXT यूएसए नेटवर्क का, बल्कि AEW भी अपने वीकली शोज की शुरुआत करने वाला है। ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से रेसलिंग के फैंस उत्साहित हैं। अब उनके पास काफी अच्छा एक्शन देखने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते
बड़ा सवाल ये है कि इस दौरान रेसलिंग जगत काफी सारी कहानियों और अफवाहों से घिरा रहा। इनमें से कुछ अच्छी तो कुछ काफी बुरी थीं। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं:
#5 सच हो: WWE ड्राफ्ट से कोई ख़ास बदलाव नहीं होगा
इस समय की खबरों के आधार पर ड्राफ्ट में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। ये केवल कोरी अफवाह नहीं है क्योंकि स्पोर्ट्सकीड़ा के राइटर टॉम के मुताबिक हमें इस ड्राफ्ट से कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। ये एक अच्छी खबर है, और साथ में ये वाइल्ड कार्ड रूल को भी खत्म कर देगा।
#5 सच नहीं हो: आखिरकार फीन्ड ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर वार क्यों नहीं किया?
डेव मेल्टजर ने हाल में कहा था कि उनके मुताबिक कंपनी ने स्टोन कोल्ड को फीन्ड का शिकार सिर्फ इसलिए नहीं बनाया कि इसकी वजह से कोई कहानी नहीं बन रही थी। स्टोन कोल्ड अब रेसलिंग नहीं करते हैं तो ऐसे में अगर फीन्ड उनपर वार करते तो बदला कौन लेता? ये एक बड़ी बात है पर उम्मीद करते हैं ये सच ना हो।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं