रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 5 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें
अफवाहें

रेसलिंग की दुनिया में लगातार चीज़ें बदलती हैं। इनमें किरदार, कहानियां और मौके शामिल हैं। आप और हम सब ये जानते हैं कि आने वाले वक्त में रेसलिंग में काफी बदलाव आने वाले हैं। ना केवल स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा होने वाला है और NXT यूएसए नेटवर्क का, बल्कि AEW भी अपने वीकली शोज की शुरुआत करने वाला है। ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से रेसलिंग के फैंस उत्साहित हैं। अब उनके पास काफी अच्छा एक्शन देखने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते

बड़ा सवाल ये है कि इस दौरान रेसलिंग जगत काफी सारी कहानियों और अफवाहों से घिरा रहा। इनमें से कुछ अच्छी तो कुछ काफी बुरी थीं। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं:

#5 सच हो: WWE ड्राफ्ट से कोई ख़ास बदलाव नहीं होगा

ड्राफ्ट 
ड्राफ्ट

इस समय की खबरों के आधार पर ड्राफ्ट में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। ये केवल कोरी अफवाह नहीं है क्योंकि स्पोर्ट्सकीड़ा के राइटर टॉम के मुताबिक हमें इस ड्राफ्ट से कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। ये एक अच्छी खबर है, और साथ में ये वाइल्ड कार्ड रूल को भी खत्म कर देगा।

#5 सच नहीं हो: आखिरकार फीन्ड ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर वार क्यों नहीं किया?

फीन्ड -स्टोन कोल्ड
फीन्ड -स्टोन कोल्ड

डेव मेल्टजर ने हाल में कहा था कि उनके मुताबिक कंपनी ने स्टोन कोल्ड को फीन्ड का शिकार सिर्फ इसलिए नहीं बनाया कि इसकी वजह से कोई कहानी नहीं बन रही थी। स्टोन कोल्ड अब रेसलिंग नहीं करते हैं तो ऐसे में अगर फीन्ड उनपर वार करते तो बदला कौन लेता? ये एक बड़ी बात है पर उम्मीद करते हैं ये सच ना हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सच हो: फिन बैलर और सिजेरो NXT UK में अपने लिए विरोधी खोज रहे हैं

फिन बैलर
फिन बैलर

ट्रिपल एच ने पहले भी बताया है कि फिन बैलर और सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स भी NXT UK में अपना दम दिखाना चाहते हैं। यही वजह है कि ये दोनों दो टेकओवर शोज का हिस्सा रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि इसकी मदद से कई लोकल सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा है तो ये एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें: 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो 2020 से पहले WWE में देखने को मिल सकती है

#4 सच नहीं हो: WWE एक नए टाइटल की शुरुआत करने वाली है

टाइटल की शुरुआत 
टाइटल की शुरुआत

ऐसी खबरें हैं कि NXT UK एक नए टाइटल की शुरुआत करना चाहता है। ये सुनने में अच्छा लग सकता है लेकिन इससे कोई खास फायदा होता नहीं दिखता। इसका सीधा अर्थ है कि ये टाइटल अभी शो का हिस्सा नहीं होना चाहिए। आखिरकार आप एक टाइटल को तब ही लाएं जब आपका ब्रैंड अच्छे से स्थापित हो जाए।

#3 सच हो: रिवाइवल टीम अब भी WWE के साथ रहेगी

रिवाइवल टीम
रिवाइवल टीम

रिवाइवल ने पिछली बार अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी और वो अब तक दो बार टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि ये जल्द ही कंपनी छोड़ देंगे लेकिन हाल में ये भी जानकारी आई कि ये अब भी कंपनी के साथ ही रहेंगे। वैसे तो ऐसी अटकलें थीं कि ये जल्द ही AEW का हिस्सा होंगे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसमें अभी वक्त है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: ऐज और क्रिश्चियन ने फीन्ड और फायरफ्लाई फन हाउस को लेकर दिया बड़ा बयान

#3 सच नहीं हो: इंजरी लिस्ट में बढ़ोतरी

इंजरी लिस्ट
इंजरी लिस्ट

इस समय चोटिल रेसलर्स की लिस्ट काफी ज्यादा है। आपको बताते चलें कि हाल में कई रेसलर्स का नाम इसमें जुड़ा था जिसमें ड्रू मैकइंटायर का नाम शामिल है। वैसे तो वो जल्दी ही वापसी कर लेंगे लेकिन इलायस और समोआ जो का भी इस लिस्ट का हिस्सा बनना काफी हैरान और परेशान करने वाली खबर है।

#2 सच हो: चोटिल रेसलर्स जल्द वापसी कर सकते हैं

चोटिल रेसलर्स
चोटिल रेसलर्स

एक तरफ जहाँ कई रेसलर्स चोटिल हुए हैं तो वहीँ कुछ अन्य जल्द ही वापसी करने वाले हैं। इनमें बॉबी लैश्ले, टमीना जैसे रेसलर्स का नाम शामिल है। जिंदर महल की वापसी में भी वक्त था लेकिन ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं। ये एक अच्छी खबर है और फैंस को इस खबर की वजह से खुश होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी को लेकर ट्रिश स्ट्रेटस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

#2 सच नहीं हो: काबुकी वारियर्स को अभी कोई क्रिएटिव मौका नहीं मिल रहा है

काबुकी वारियर्स
काबुकी वारियर्स

इस ग्रुप के मेंबर्स में हुनर भी है और उन्हें फैंस पसंद भी करते हैं। इसके बावजूद वो अपने काम को अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें क्रिएटिव की तरफ से कुछ खास मौका नहीं मिल रहा है। ये एक अच्छी बात नहीं है, लेकिन आशा की जा सकती है कि इन्हें जल्द ही मौके मिलेंगे।

#1 सच हो: बैकस्टेज ऑफिशियल्स अली से खासे प्रभावित हैं

अली 
अली

अली के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि उनसे विंस मैकमैहन और एरिक बिशफ काफी प्रभावित हैं। हाल में उन्होंने एक मैच के बाद इस स्मैकडाउन रेसलर के पास जाकर उन्हें प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी। आपको बताते चलें कि क्रूजरवेट से आए कई रेसलर्स अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं, और अली उसमें सबसे आगे हैं। ऐसा मुमकिन है कि आने वाले दिनों में उन्हें सबसे ज्यादा पुश मिले।

ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019: बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल के बीच होने वाले मैच के संभावित 5 अंत

#1 सच नहीं हो: किंग ऑफ द रिंग के दौरान ड्रू मैकइंटायर की बीमारी

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ऐसी खबरें थीं कि किंग ऑफ द रिंग के दौरान और उससे पहले ड्रू को चोट लग गई थी। ये उसके बाद भी काम करते रहे। इसे उनकी लगन ही कहेंगे कि इन्होंने अपने सभी कमिटमेंट पूरे किए और अब वो आराम कर रहे हैं। वैसे हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें ना तो कोई चोट आई हो और ना ही कोई परेशानी।