5 दिग्गज WWE और AEW सुपरस्टार्स जो 2021 में रिंग के अंदर वापसी कर सकते हैं

ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग
ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग

WWE और AEW के पास मौजूदा समय में जबरदस्त रोस्टर है। इसके बावजूद कई दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में वापसी करना चाहते हैं। दिग्गज सुपरस्टार्स को लाने से कंपनी को फायदा होता है क्योंकि वो पुराने प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं। इसके अलावा नए स्टार्स को उनके साथ मैच लड़कर फायदा होता है।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी

इस वजह से दिग्गजों का प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी अहम किरदार है। पिछले कुछ सालों में कई पूर्व सुपरस्टार्स ने रिंग में वापसी की। AEW ने क्रिश्चियन केज और स्टिंग जैसे सुपरस्टार्स का उपयोग किया जबकि ट्रिश स्ट्रेट्स ने सालों पहले WWE में वापसी की थी। मौजूदा समय में कई दिग्गज रेसलर रिंग में अपनी वापसी कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 2021 में रिंग के अंदर वापस आ सकते हैं।

5- कर्ट एंगल WWE या AEW में जा सकते हैं

कर्ट एंगल ने साल की शुरुआत में वापसी के संकेत दिए थे। एंगल ने बताया था कि वो अपने अंतिम WWE रन से खुश नहीं थे। उनकी एक वीडियो भी सामने आई थी जहां वो जूते की लेस बांध रहे थे। देखकर लग रहा है कि वो रिंग में वापसी करने की इच्छा जता रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी के चांस रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया

एंगल को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। यह दिग्गज सुपरस्टार AEW में जा सकता है क्योंकि उनके पास विरोधी के रूप में कई शानदार विकल्प रहेंगे। अगर वो AEW में जाना पसंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें WWE में एक बार फिर साइन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मैकमैहन परिवार ने बर्बाद किया

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- पॉल वाइट (बिग शो)

बिग शो ने AEW में कुछ महीने पहले डेब्यू किया था। वो इस समय अपने असली नाम के साथ दिखाई दे रहे हैं। पॉल वाइट मौजूदा समय में कमेंट्री टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रिंग में वापसी करना चाहते हैं। पिछले साल ही WWE में उन्होंने मैच लड़ा था।

वो इस समय बेहतर शेप में दिखाई दे रहे हैं और रिंग में वापसी करने के लिए सही समय होगा। वो 2021 में किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए एक बार फिर रिंग में दिखाई दे सकते हैं। हर कोई देखना चाहेगा कि बिग शो एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी से जाने के बाद किस तरह रेसलिंग करते हैं।

3- मार्क हेनरी

बिग शो की तरह ही मार्क हेनरी ने भी कुछ समय पहले AEW में डेब्यू किया था। हेनरी ने सालों तक WWE में काम किया लेकिन अब वह ऑल एलीट रेसलिंग का हिस्सा बन चुके हैं। AEW ने घोषणा करते हुए बताया था कि वो कंपनी के नए शो में कमेंट्री करेंगे और कोच का किरदार निभाएंगे। हेनरी ने संकेत दिए थे कि उनका इन-रिंग करियर खत्म नहीं हुआ है।

ऐसे में ये दिग्गज सुपरस्टार एक बार फिर रिंग में वापसी कर सकता है। मार्क के पास विरोधियों के रूप में पूर्व WWE दिग्गज और नए सुपरस्टार्स दोनों रहेंगे। हेनरी को प्रशंसक रिंग में देखना चाहेंगे। मार्क हेनरी के मैच लड़ने से AEW को काफी फायदा होगा और इस दिग्गज की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

2- ब्रॉक लैसनर

WWE
WWE

ब्रॉक लैसनर ने पिछले एक साल में कोई मैच नहीं लड़ा और वो WWE के एक्शन से दूर रहे हैं। लैसनर ने WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ा था। लैसनर को हार का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया। फैंस की अगले महीने वापसी होगी।

ऐसे में ब्रॉक लैसनर 2021 में वापस आ सकते हैं। वो रिटर्न करते हुए WWE चैंपियन पर हमला कर सकते हैं और उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। WWE को इस समय रेटिंग्स के मामले में नुकसान हो रहा है। इस वजह से 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी देखने को मिलनी चाहिए।

1- गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग WWE में समय-समय पर दिखाई देते हैं। हाल ही में उन्होंने Royal Rumble 2021 पीपीवी के दौरान ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। इस मुकाबले में वो WWE टाइटल पर कब्जा करने में सफल नहीं हुए लेकिन उनका मुकाबला काफी अच्छा था। गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी को लेकर जानकारी दी थी।

इस दिग्गज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो WWE के साथ 2023 तक कॉन्ट्रैक्ट में रहेंगे। वो हर साल दो मुकाबले लड़ने वाले हैं। इस साल उन्होंने एक मुकाबला लड़ लिया है। अभी उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार एक और मैच लड़ना पड़ेगा। इस वजह से उनकी 2021 में वापसी जरूर देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links