वास्तव में WWE की रिंग के अंदर और बाहर लैला उतना श्रेय कभी नहीं दिया गया जितनी शानदार वो हैं। उनसे जो भी करने को कहा जाता है वे उसे काफी अच्छे से निभाती हैं और धीरे धीरे वो पिछले एक दशक की उन सबसे बेहतरीन परफॉर्मरों में से एक बन गयी जिन्हें हमने देखा है। बेशक वो विमेंस रैसलिंग इतिहास के सबसे टैलेंटेड एरा का हिस्सा नहीं थीं लेकिन फिर भी बाकियों से बहुत ऊपर थीं। कई बार के चैंपियन के तौर पर एक बार फिर उन्हें दोबारा रिंग में देखना अच्छा अनुभव रहेगा लेकिन अभी हम उनके अतीत की बात करेंगे। WWE में आने से पहले लैला किसी समय मियामी हीट के लिए चीयर लीडर रह चुकी थीं और जब हीट की टीम ने 2006 NBA फाइनल्स को जीत तब टीम के लिए अपने काम के परिणाम के तौर पर उन्हें चैंपियनशिप रिंग मिली थी।
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor