5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई 

ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और रिडल
ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और रिडल

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान अगले पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the bank) 2021 का बिल्ड-अप जारी रहा। आपको बता दें, इस हफ्ते शो की शुरूआत में बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था और इस मैच के विजेता को शो के मेन इवेंट में हुए WWE Money in the bank क्वालिफाइंग मैच में रैंडी ऑर्टन की जगह कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के चैंपियन रहते हुए उन्हें दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था

शो से रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति की वजह से ही इस हफ्ते Raw में बैटल रॉयल मैच का आयोजन कराया गया था। रैंडी ऑर्टन के अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले भी इस हफ्ते शो में नजर नहीं आए थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले के लिए अगले हफ्ते Raw में जेवियर वुड्स के खिलाफ रिमैच बुक कर दिया गया है। इसके अलावा भी इस हफ्ते Raw के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला और आइए इस हफ्ते Raw से सामने आई कहानियों पर एक नजर डालते हैं।

5- WWE Raw में निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस ने एक साथ आने के संकेत दिए

इस हफ्ते Raw में निकी क्रॉस ने शायना बैजलर का सामना किया और इस मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस ने शायना बैजलर का ध्यान भटकाया था। यही नहीं, ब्लिस ने रेजिनाल्ड और नाया जैक्स पर हमला भी किया था। इस वजह से निकी क्रॉस को इस मैच में बढ़त मिल गई और इसका फायदा उठाकर निकी अंत में शायना को हराने में कामयाब रही थी। इससे पहले निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस ने टैग टीम बनाकर मैच जीतते हुए Money in the bank लैडर मैच में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो काफी कम उम्र में WWE चैंपियन बन गए थे

वहीं, इस हफ्ते WWE Raw में ब्लिस का निकी को मैच जीतने में मदद करना दर्शाता है कि शायद ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार साथ आ सकती हैं। हालांकि, संभव यह भी है कि ब्लिस ने इस हफ्ते शायना बैजलर के खिलाफ निकी को मैच जीतने में इसलिए मदद की, क्योंकि बैकस्टेज शायना बैजलर ने एलेक्सा ब्लिस और डॉल लिली को काफी भला-बुरा कहा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE Raw में MVP ने ब्रॉक लैसनर का जिक्र किया

इस हफ्ते Raw में WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने दावा किया कि वह अगले पीपीवी में बॉबी लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे। इसके बाद MVP वहां नजर आए और उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर ने कोफी का जो हाल किया था, लैश्ले उनका इससे भी ज्यादा बुरा हाल करेंगे।

कोफी को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने MVP & बॉबी लैश्ले की बेइज्जती करने के बाद MVP पर हमला कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि MVP ने इस हफ्ते Raw के जरिए WWE टेलीविजन पर ब्रॉक लैसनर का नाम लिया है और यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि लैसनर की जल्द वापसी होने वाली है।

3- जिंदर महल को साल 2021 में पहली हार मिली

इस हफ्ते Raw के शुरूआत में हुए बैटल रॉयल मैच में जिंदर महल ने भी कम्पीट किया था। इस मैच में जिंदर महल की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी और उन्होंने कुछ सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया था। ऐसा लग रहा था कि महल यह मैच जीत जाएंगे लेकिन इस हफ्ते Raw में वापसी करने वाले डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।

आपको बता दें, जिंदर महल की साल 2021 में यह पहली हार है। अब जबकि, जिंदर महल, डेमियन प्रीस्ट के हाथों एलिमिनेट हुए थे, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो सकती है।

2- WWE Raw में रिडल ने अपने टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन को Money in the bank लैडर मैच का हिस्सा बनाने की कोशिश की

रैंडी ऑर्टन के इस हफ्ते WWE Raw से अनुपस्थित रहने के बाद बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया। रिडल, ऑर्टन को किसी भी हाल में Money in the bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करते हुए देखना चाहते थे इसलिए ऑर्टन की तरफ से लैटर देकर वह भी इस मैच में शामिल हो गए।

यही नहीं, इस बैटल रॉयल मैच के अंत में रिडल ने डेमियन प्रीस्ट को एलिमिनेट करके शो के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में जगह बनाई। इस मैच के दौरान चोटिल होकर रिडल बैकस्टेज चले गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने चोट की परवाह किये बगैर मैच में वापसी की, हालांकि, वह यह मैच जीत नहीं पाए।

1- ड्रू मैकइंटायर ने Raw के मेन इवेंट में Money in the bank मैच के लिए क्वालीफाई किया

इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में Money in the bank क्वालिफाइंग लैडर मैच में जगह बनाने के लिए ड्रू मैकइंटायर, रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिला और अंत में, मैकइंटायर ने रिडल को क्लेमोर किक देते हुए पिन करके मैच जीत लिया था।

इस जीत के साथ ही मैकइंटायर Money in the bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हालांकि, उनके इस मैच के लिए क्वालीफाई करने की वजह से कई फैंस नाखुश हैं। यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर अगले पीपीवी में लैडर मैच जीतकर मिस्टर Money in the bank बन पाते हैं या नहीं।